Shikhar Dhawan Announces Retirement from Cricket –  जैसा की  मैं अपनी क्रिकेट Journey का यह Chapter समाप्त कर रहा हूं, मै इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कर रहा हूँ | मैं अपने साथ अनगिनत यादें लेकर जा रहा हूं। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद!

Shikhar Dhawan ने एक वीडियो के माध्यम से सभी सोशल मिडिया पर अपने क्रिकेट के Retirement को  Announces करते है जहा उन्हों ने कहा की मैंने एक सपना देखा था इंडिया टीम के साथ खेलने की जो की ये मेरा सपना पूरा हुआ जहा मेरा परिवार और कोच ने मेरा बहुत साथ दिया जिसके कारण मै इंडिया टीम की ओर से खेल पाया | मै अपने परिवार ओर कोच का बहुत – बहुत धन्यबाद करता हूँ ओर सबसे ज्यादा BCCI को धन्यबाद करता हूँ की उन्हों ने हुको टीम में जगह दिया  जिसके कारण ये सब मुमकिन हो पाया |

Shikhar Dhawan Announces Retirement from Cricket

Shikhar Dhawan Announces Retirement from Cricket

शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। यहां इनके क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के रिकॉर्ड की समरी को दिखाया गया है |

  • Tests Record
    — Matches: 34
    – Innings: 58
    – Runs: 2315
    – Average: 40.61
    – Strike Rate: 66.94
    – 50s: 5
    – 100s: 7
    – Highest: 190

टेस्ट क्रिकेट में भी इन्हो ने कमाल ला प्रदर्सन किया है |

  • ODI Record
    – Matches: 167
    – Innings: 164
    – Runs: 6793
    – Average: 44.11
    – Strike Rate: 91.35
    – 50s: 39
    – 100s: 17
    – Highest: 143
  • T20 Record
    – Matches: 68
    – Innings: 66
    – Runs: 1759
    – Average: 27.92
    – Strike Rate: 126.36
    – 50s: 11
    – 100s: 0
    – Highest: 92
  • अगर आईपीएल की भी बात करे तो
  • IPL Record
    – Matches: 222
    – Innings: 221
    – Runs: 6768
    – Average: 35.07
    – Strike Rate: 127.12
    – 50s: 51
    – 100s: 2
    – Highest: 106

Shikhar Dhawan Announces Retirement from Cricket

शिखर धवन की क्रिकेट Journey काफी शानदार रही है जब भी ये टीम के साथ खेलते हमेसा इनके चेहर पर एक मुस्कान होती, चाहे ये 100 रन बनाते या 0 रन पर आउट हो जाते | ओर इनके होने से टीम की ओपनिंग काफी अच्छी होती थी ओर जल्दी विकेट भी नहीं गिरते थे |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top