PAK vs BAN: बाबर आज़म की बैटिंग एक बार फिर हुई फ़ैल 

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी इनिंग में एक बार फिर से बाबर आज़म की बैटिंग फ़ैल हो गई | जहा इस बार बाबर के पास अच्छा मौका था रन बनाने के लिए लेकिन उनकी बैटिंग ने एक बार फिर सब को निराश कर दिया | जहा उन्हों ने 2nd इनिंग में सिर्फ 11 रन की पारी खेली 18 बालो पर जिसमे उन्हों ने 1 चौक्के लगाए | और दूसरी इनिंग में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 172 रन पर आल आउट हो गई |

PAK 1st Inn – 274/10 (85.1)               2nd Inn – 172/10 (46.4)

BAN 1st Inn – 262/10 (78.4)              2nd Inn – 42/0 (7)

PAK vs BAN: बाबर आज़म की बैटिंग एक बार फिर हुई फ़ैल 
Babar Azam

PAK vs BAN: बाबर आज़म की बैटिंग एक बार फिर हुई फ़ैल

चौथे दिन का खेल –

  • जहा तीसरे दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो पाकिस्तान टीम के 2 विकेट गिर चूका था जहा कप्तान Masood, Babar Azam, और Rizwan जैसे प्लेयर से पूरी टीम की जिम्मेदारी थी लेकिन चौथे दिन के मैच में किसी भी प्लेयर की बैटिंग अच्छी नहीं हुआ | जहा Masood ने 28 रन, रिज़वान ने  43 रन और Salman ने 47 रन की पारी खेली और पूरी टीम केवल 172 रन ही बना पाई |
  • बांग्लादेश की बोलिंग ने तो इस टेस्ट सीरीज में क्या कमाल का प्रदर्शन कर रहे है जहा दूसरे टेस्ट के दूसरी पारी में Hasan Mahmud ने 5 विकेट अपने नाम किया और Nahid Rana ने 4 विकेट अपने नाम किया वही 1 विकेट Taskin Ahmed ने लिया |or पूरी टीम को 172 रन पर ही रोक लिया जहा से बांग्लादेश की टीम मैच को जीत सकती है और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर सकती है |
  • बांग्लादेश की बैटिंग दूसरी पारी में अभी तक कमाल की रही जहा Zakir Hasan ने टी 20 की तरह बैटिंग किये जिन्हो ने 23 बॉल पर 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमे 2 चौक्के और 2 छक्के लगाए है | जहा 7 ओवर ओवर में 42 रन बना ली है ये टीम और पचमे दिन के खेल में बांग्लादेश लो केवल 143 रन चाहिए जीत के लिए जहा 10 विकेट इसके हाथ में है |

PAK vs BAN: बाबर आज़म की बैटिंग एक बार फिर हुई फ़ैल

Key Performance in 4th Day Match

  • बांग्लादेश के बॉलर Hasan Mahmud ने 2nd इनिंग में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किये | जहा इन्हो ने 10.4 ओवर की बोलिंग की जिसमे 43 रन दे कर 5 विकेट अपने नाम किये |
  • बांग्लादेश के बॉलर Nahid Rana ने 2nd इनिंग में बांग्लादेश की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किये | जहा इन्हो ने 11 ओवर में 14 रन दे कर 4 विकेट अपने नाम किया |
  • पाकिस्तान की ओर से बैटिंग में सबसे ज्यादा रन Salman ने बनाये जिसमे इन्हो ने 47 रन की पारी खेले 71 बॉल में, जहा 6 चौक्के ओर 1 चक्का लगाया |
  • पाकिस्तान की ओर से बैटिंग में दूसरे सबसे ज्यादा रन Rizwan ने बनाये जिसमे 43 रन की पारी थी 73 बॉल में, जिसमे 5 छक्के शामिल थे |

PAK vs BAN: बाबर आज़म की बैटिंग एक बार फिर हुई फ़ैल

PAK vs BAN: बाबर आज़म की बैटिंग एक बार फिर हुई फ़ैल

बाबर आज़म के लास्ट सात मैच का रिकॉर्ड –

  1. PAK vs SL Test Series – 2023
  • बाबर आज़म ने पहले मैच के पहले इनिंग में 13 रन बनाये, और दूसरी पारी में 24 रन बनाये |
  • बाबर आज़म ने दूसरे मैच के पहली पारी में 39 रन बनाये और दूसरी पारी इनकी टीम बैटिंग करने से पहले ही जीत गई |

2. PAK vs AUS Test Series – 2023-24

  • बाबर आज़म ने पहले मैच के पहले इनिंग में 21 रन बनाये, और दूसरी पारी में 14 रन बनाये |
  • बाबर आज़म ने दूसरे मैच के पहली पारी में 1 रन बनाये और दूसरी पारी में 41 रन बनाये |
  • बाबर आज़म ने तीसरे मैच के पहली पारी में 26 रन बनाये और दूसरी पारी में 23 रन बनाये |

    3.  PAK vs BAN Test Series – 2024

  • बाबर आज़म ने पहले मैच के पहले इनिंग में 0 रन बनाये, और दूसरी पारी में 22 रन बनाये |
  • बाबर आज़म ने दूसरे मैच के पहली पारी में 31 रन बनाये और दूसरी पारी में 11 रन बनाये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top