PAK vs BAN 1st Test Match Scorecard – पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 25 अगस्त, 2024 को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में समाप्त  हुआ। बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। जहा मुश्फिकुर रहीम को Player of the Match दिया गया उनके शानदार बैटिंग के लिए, जहा उन्हों ने सिर्फ एक इनिंग में 191 रन की तुर्फानी पारी खेली और अपने टीम को जितने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई |

PAK vs BAN 1st Test Match Scorecard

PAK vs BAN 1st Test Match Scorecard – 1st Inning

 

Pakistan 1st Innings:

– Total: 448/6 d (113.0)
– Rizwan: 171 रन
– Saud Shakeel: 141 रन
– Saim Ayub: 56 रन
– Shaheen Afridi: 29 रन

Bangladesh 1st Innings:

– Total: 565/10 (167.3 overs)
– Mushfiqur Rahim: 191
– Mehidy Hasan Miraz: 77
– Litton Das: 56
– Mominul: 50
– Shadman Islam: 93

PAK vs BAN 1st Test Match Scorecard – 2nd Inning

Pakistan 2nd Innings:

– Total: 146/10 (55.5 overs)
– Abdullah Shafique: 37 रन
– Mohammad Rizwan: 51 रन
– Babar Azam: 22 रन
– Shan Masood: 14 रन

Bangladesh Bowling:

– Shakib Al Hasan: 3/44
– Shoriful Islam: 1/20
– Hasan Mahmud: 1/20
– Mehidy Hasan Miraz: 4/21
– Nahid Rana: 1/30

PAK vs BAN 1st Test Match Scorecard

जब पाकिस्तान की टीम 2nd इनिंग में बैटिंग करने आई तो सिर्फ 146 रन पर ही आल आउट हो गई और ये मुकाबला भी 10 विकेट से हार गई | जहा पहले इनिंग में पाकिस्तान की टीम ने ये सोचा की ये टीम तो 448 रन नहीं बना पायेगी लेकिन इस टीम ने ना सिर्फ बैटिंग अच्छा की बल्कि बोलिंग बह अच्छा कर से ये मैच को आसानी से जीत गई |

Result:

– Bangladesh won by 10 Wkts.

Match Highlights:

मुशफिकुर रहीम ने शानदार 191 रन की पारी के कारण बांग्लादेश की टीम ने महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
– मेहदी हसन मिराज के 77 रनों ने बांग्लादेश के मजबूत टोटल तक पहुंचने में योगदान दिया।
– दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी जूझती रही, जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा।
– शाकिब अल हसन के 3/44 और मेहदी हसन मिराज के 4/21 ने पाकिस्तान के स्कोरिंग को प्146 पर ही रोक दिया |

बांग्लादेश दो टेस्ट मैच के सीरीज में अब 1-0 की बढ़त बना ली है और दूसरा टेस्ट भी इसी ग्राउंड पर खेला जायेगा और एक बार फिर इस मैच को देखने में मजा आएगा |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top