PAK vs BAN 1st Test Match – तीसरा दिन – बांग्लादेश ने तीसरी दिन में अपनी पारी की शुरुआत बहुत ही सतर्क होके की, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण ने जल्द ही बांग्लादेश टीम के विकेट लेने लगे। जहा तीसरे दिन के खेल में बांग्लादेश की और से  शादमान इस्लाम (93) रन पर आउट हुए और लिटन दास (52) रन के स्कोर पर नावाद है वही मुश्फिकुर रहीम बह 55 रन बना कर नाबाद है लेकिन बांग्लादेश 132 रन से अभी भी पीछे है  जहा बांग्लादेश के टीम के 5 विकेट गिर चुके है।

PAK vs BAN 1st Test Match - तीसरा दिन

PAK vs BAN 1st Test Match – तीसरा दिन

  • पहला दिनPakistan Dominates

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया। जहा जब पाकिस्तान टीम के 2 सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब बैटिंग के लिए आये तो पाकिस्तान टीम ने 20 रन के अंदर 3 विकेट गवा दिए | जहा एक तरफ से सैम अयूब तो खड़े थे लेकिन शफीक, मसूद और बाबर ने अपना विकेट जल्दी थ्रो कर के चले गए फिर इसके बाद सबसे बड़ी साझेदारी रिज़वान और शकील के बिच हुई और पहले दिन के मैच में पाकिस्तान का स्कोर 354 पर 5 विकेट था |

  • दूसरा दिन – दूसरे दिन के मैच में बांग्लादेश एक बार फिर से पाकिस्तानी बैटिंग के सामने घुटने पर आ गई जहा रिज़वान और शकील के बीच सबसे बड़ी 240 रन की साझेदारी बनी 386 बॉल पर | जहा शकील ने 261 बॉल पर 141 रन की शानदार पारी खेली जिसमे उन्हों ने 9 चौके लगाए वही रिज़वान ने 239 बॉल पर 171 रन बना दिया | वही पाकिस्तान टीम का स्कोर 448 पर 6 विकेट था और उन्हों ने टोटल 113 ओवर खेल कर बांग्लादेश तीनko बैटिंग के बोला |

जहा बोलिंग में इस्लाम और महमूद ने 2-2 विकेट लिया और महिदी और शकिब ने 1-1 विकेट अपने नाम किया | बांग्लादेश की बोलिंग बिलकुल ही खरब हुई जिसके कारण पाकिस्तान की टीम दूसरे दिन के मैच को भी अपने नाम की |

जहा दूसरे दिन ही जब बांग्लादेश की टीम बैटिंग के लिए आई तो बैटिंग बहुत ही संभल कर कर रहे थे जहा 150 के अंदर इनके सिर्फ 3 विकेट ही गिर पाई थी जिस तरह से पाकिस्तान टीम की बोल्लिंग है जहा इनकी 2 दिन की सबसे बड़ी साझेदारी 94 रन की थी शादमान और मोनीमूल के बीच में हुई |

PAK vs BAN 1st Test Match - तीसरा दिन  

तीसरा दिन – बांग्लादेश ने तीसरी दिन में अपनी पारी की शुरुआत बहुत ही सतर्क होके की, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण ने जल्द ही बांग्लादेश टीम के विकेट लेने लगे। जहा तीसरे दिन के खेल में बांग्लादेश की और से  शादमान इस्लाम (93) रन पर आउट हुए और लिटन दास (52) रन के स्कोर पर नावाद है वही मुश्फिकुर रहीम बह 55 रन बना कर नाबाद है लेकिन बांग्लादेश 132 रन से अभी भी पीछे है  जहा बांग्लादेश के टीम के 5 विकेट गिर चुके है। जहा बांग्लादेश ने अभी 3 दिन तक 92 ओवर खेली है और 316 रन बनाई है जहा उसके 5 विकेट गिर चुके है |

PAK vs BAN 1st Test Match – तीसरा दिन

Key Performances: – 

– मोहमद रिज़वान  (172) – रिज़वान ने कमलकी पारी खेल कर अपनी टीम को एक अच्छेt टोटल तक ले कर गए |

– सउब शकील  ( 141) – सउब शकील ने रिज़वान के साथ मिल कर कमाल की पारी खेली |

– शादमान इस्लाम (93) – बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज की एक जुझारू पारी।
Match Statistics: – 

– Pakistan: 448/6d (Saub Shakeel 141, Mohammad Rizwan 171)
– Bangladesh: 316/5 (Shadman Islam 93, Litton Das 52 & Rahim 55)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top