NED vs CAN Match Highlights – Netherlands Secure Convincing 63-Run Victory in Voorburg

नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड के वूरबर्ग के स्पोर्टपार्क वेस्टविलेट में  कनाडा को 63 रनों से हराने के लिए एक प्रभावशाली प्रदर्शन किया। मेजबान टीम ने 47.2 ओवर में 220 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया, जिससे पार पाना कनाडा के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।

Match Statistics – 

– Netherlands: 220 (47.2 overs)
– Canada: 157 (35.4 overs)
– Result: Netherlands won by 63 runs

NED vs CAN Match Highlights

NED vs CAN Match Highlights – NED Batting

  • नीदरलैंड की पारी Max O’Dowd (18) और विक्रम सिंह (25) ने थोड़ी देर के लिए अपने टीम के पारी संभाली थी लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद ऐसा लगा रहा था की ये टीम 200 रन भी नहीं बना पायेगी तक मध्य में बैटिंग के लिए आये Scott Edwards जिन्हो ने शानदार बैटिंग की और अपनी कप्तानी पारी खेलते हुए उन्हों ने बनाये 72 रन बनाये और अपने टीम के पारी को 200 के पार ले गए लेकिन लास्ट में ये टीम पुरे ओवर नहीं खेल पाई और 220 रन पर आल आउट हो गई|
  • CAN Bowling – कैन की बोलिंग भी कमाल की थी जहा समय – समय पर इनके बॉलर ने विकेट निकलते गए और सामने वाले टीम को 220 रन पर आल आउट कर दिया जहा Kaleem Sana ने 30 रन दे कर 4 विकेट लिए, वही Dillon और Harsh ने 2-2 विकेट लिया और Junaid और Nicholas ने 1-1 विकेट लिया, जहा CAN के बोलिंग ने अपना काम तो कर दिया अगर मैच को जितना है तो इस टीम को बैटिंग में अच्छा करना होगा 220 रन चेस करना होगा |

NED vs CAN Match Highlights – Disappointing Canada Chase

  • कनाडा की बल्लेबाजी लाइनअप ने 220 रन का स्कोर चेस करने में विफल रही, और पूरी की पूरी टीम केवल 157 रन पर आल आउट हो गई  जहा इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन इनके वीकेटकीपपर बल्लेबाज Shreyas Kirton ने 47 रन की पारी खेली और ओपनर बल्लेबाज Aron Johnson ने 32 रन की पारी खेली इसके आलावा किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा बैटिंग नहीं की जिसके करना न तो ये टीम पुरे ओवर खेल पाई और न ही रन चेस कर पाई और पूरी टीम केवल 157 रन पर आल आउट हो गई |
  • NED Bowling Dominance – विवियन किंगमा (31 रन देकर तीन विकेट) और Paul van Meekeren (28 रन देकर 5 विकेट) की अगुआई में नीदरलैंड के गेंदबाजी आक्रमण ने कनाडा के बल्लेबाजी लाइनअप पर कहर बरपाया। Paul van Meekeren ने अपने बोलिंग से कनाडा की टीम को रुला कर रख दिया जहा इन्हो ने अपने पुरे ओवर दाल कर 5 विकेट लिया और विवियन किंगमा ने भी 3 विकेट ले कर सामने वाले टीम को केवल 157 रन पर रोक दिया और NED ने इस मुकाबले को 63 रन से जीत लिया |

NED vs CAN Match Highlights

– Scott Edwards 72 for Netherlands
– Noah Croes 31 for Netherlands
– Shreyas Movva 47 for Canada
– Meekeren 5/28 for Netherlands

Player of the Match –Paul van Meekeren (नीदरलैंड) को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जहा उन्हों ने 28 रन दे कर अपने टीम के लिए 5 विकेट लिए |

Post-Match Reactions –

“हम इस जीत से बहुत ज्यादा खुस है,  जो हमारी बोलिंग थी ओ कमाल की थी जिसके चलते हम ये मैच आसानी से अपने नाम कर लिया ( कप्तान Edward ने कहा ) |

“हम इस  गेंदबाजी के साथ संघर्ष करते रहे थे जहा इस ग्राउंड पर सेकंड पारी में बैटिंग करना थोड़ा कठिन हुआ और हमारी बल्लेबाजी में सुधार करने की भी जरूरत है ( कप्तान Nicholas ने कहा ) |

Key Takeaways

– Netherlands’ solid batting performance
– Canada’s disappointing chase
– Dominant bowling from Netherlands

यह मुकाबला दोनों के लिए जरुरी था क्युकी यह मैच ICC Cricket World Cup League है जहा 2027 में ये मैच को देख कर ही आप वर्ल्ड कप के मुकाबले खेल सकते है तो हर एक मुकाबला जरुरी है 2027 का वर्ल्ड कप खेलने के लिए |

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top