Morne Morkel Appointed as India Bowling Coach

BCCI ने Morne Morkel को इंडिया टीम का बोलिंग कोच बना दिया है जहा गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल ये दोनों Lucknow Super Giants टीम में एक मेंटोर और दूसरे बोलिंग कोच थे और सायद वही से हमारे इंडिया टीम के हेड कोच को मोर्ने मोर्केल पसंद आ गए हो और अब ये इंडिया टीम के बोलिंग की कमान सभालेंगे |

Morne Morkel Appointed as India Bowling Coach

Morne Morkel Appointed as India Bowling coach – About Morne Morkel

  • Morne Morkel का जन्म साउथ अफ्रीका के Vereeniging में 06 Oct 1984 को हुए थे जिन्हो ने अपनी अच्छी बोलिंग के दम पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई और बहुत सारे क्रिकेट इस टीम के खेली और इंडिया टीम के बोलिंग कोच बन गए |
  • Morne Morkel, साउथ अफ्रीका टीम के सबसे घातक बॉलर में से एक थे जहा जिस टाइम ये बॉलर खेलते थे तो अपने बोलिंग से बहुत सारे मैच को अपने और टीम के नाम किये है |

आइये इनके बोलिंग के रिकॉर्ड को देखते है

Morne Morkel Appointed as India Bowling coach – Test Career

Morne Morkel ने साउथ अफ्रीका के लिए बहुत सारे टेस्ट मैच खेले जहा उन्हप साउथ अफ्रीका के लिए टोटल 86 टेस्ट मैच खेले है जहा 309 विकेट अपने नाम किये है जहा Eco – 3.11 का है जहा 18 बारबारविकेट लिए है और 8 बार 5 विकेट अपने नाम किये है जहा इनका टेस्ट करियर कमाल का रहा है |

Morne Morkel Appointed as India Bowling coach – ODI Career

अगर इनकी ODI करियर की बात करे तो ीन्हो ने टोटल 117 ODI मैच खेले है जहा इन्हो ने 188 विकेट लिए है 4.96 Eco. के साथ और इन्हो ने अपने करियर में 7 बार 4 विकेट लिया है और 47 बार इन्हो ने Maidens डाला है |

Morne Morkel Appointed as India Bowling coach – T-20 Career

अगर T-20 करियर की बात करे तो इन्हो ने टोटल 44 t-20 मैच खेले है जिसमे इन्हो ने 40 विकेट लिए है 3 बार Maiden ओवर डेल है अगर इकोनॉमिक्स की बात करे तो 7.51 का इनका इकोनॉमिक्स है और 2 बार 4 विकेट इन्हो ने लिया है |

Morne Morkel बहुत से लीग मैच भी खेले हुए है और सबसे बड़ा लीग तो आईपीएल ही है जहा इन्हो ने बोलिंग और कोचिंग दोनों ही कर लिए है अब बहुत सारे एक्सपीरियंस के टीम इंडिया के बोलिंग का कमान सँभालने वाले है और उम्मीदhai की टीम इंडिया के बोलिंग और अच्छा करेगी अब बोलिंग में |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top