Ireland Women vs Sri Lanka Women, 2nd ODI – Dominant Ireland Secure Series Win

Highlights from the 2nd ODI in Belfast

आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए, बेलफास्ट के ग्राउंड में दूसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका महिला को 15 रन से  हराया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और इस तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना कर ये  सीरीज भी अपने नाम कर ली | जहा पहले मैच को 3 विकेट से अपने नाम की थी वही दूसरे मैच को 15 रन से जीत लिया है |

Ireland Women vs Sri Lanka Women, 2nd ODI

Ireland Women vs Sri Lanka Women, 2nd ODI

Match Summary – 

श्रीलंका महिलाओं ने टॉस जीता और पहले बोलिंग करने का फैसला किया। उन्होंने 50 ओवरों  बोलिंग किया और सिर्फ 5 विकेट ही ले पाई जहा आयरलैंड महिला टीम ने 50 ओवर में 255 रन बनाये | वही श्रीलंका  की महिलाओं ने केवल 240 रन बना पाई और 48 ओवर में आल आउट हो गई और ये मुकाबल 15 रन से हार गई | जहा ये मैच श्रीलंका के लिए बहुत जरुरी मैच था सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए, लेकिन ये मुकाबले से साथ- साथ ये सीरीज भी हार गई |

Key Performances – 

1. Leah Paul (Ireland): 101 गेंदों पर शानदार 81 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे।
2. Amy Hunter (Ireland): Leah के साथ शानदार साझेदारी करते हुए 71 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया।
3. Harshitha Madavi (Sri Lanka): 124 गेंदों पर 105 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाई अपनी टीम के लिए जहा अकेल लड़ती रही ये प्लेयर और इन्हो ने अपनी पारी में 11 चौके भी लगाई हैं।
4. Arlene Kelly (Ireland): इस बॉलर ने आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट इस मैच में लिया है जहा इन्हो ने 8 ओवर में 41 रन दे के 3 विकेट लिया ओर इस मैच को जितवाने में अपने टीम की बहुत मदत की |

Match Turning Points – 

1. Ireland’s strong start: आयरलैंड टीम का पहला विकेट जल्दी गिर गया था लेकिन इस के बाद इन्हो ने अपनी इनिंग को बनाना स्टार्ट किया लेकिन फिर से मिडिल आर्डर ने अपना विकेट गवा दिया फिर Leah Paul ने आ आके क्या कमाल की पारी खेले जिसके कारण ये टीम 255 तक पहुत गई |
2. Sri Lanka’s middle-order Opener collapse: श्रीलंका महिला टीम के ओपनर ओर मिडल आर्डर बिलकुल नहीं चल रहे है जिसके कारण ये मैच को हार गई जहा 3 ओर 4 नंबर के बल्लेबाज ने अच्छा बैटिंग की इसके आलावा किसी ने अच्छा खेल नहीं दिखाया ओर ये मुकाबला हर गई |
3. Leah Paul (Ireland): ये बल्लेबाज इस मैच में कमाल की पारी खेली है ओर Amy हंटर ने तो दोनों मैच में कमाल की बैटिंग की है जिसके कारण आयरलैंड की टीम इस सीरीज को अपने नाम की है |

Ireland Women vs Sri Lanka Women, 2nd ODI

Series Standings

आयरलैंड की महिलाएं, श्रृंखला में 2-0 से आगे हैं, अंतिम वनडे 20 अगस्त 2024 को निर्धारित है। जहा ये मैच भी देखने में मजा तो आएगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top