दोस्तों आप सब जानते ही है की इंडिया की टीम थ्री t20 मैच की सीरीज खेलने के लिए आई थी जिसमे से दो मुकाबला जीत कर ये सीरीज अपने नाम कर ली है जहा एक लास्ट मुकाबला होना बाकि है जो 30 जुलाई को Pallekele क्रिकेट स्टेडियम होगा जहा इंडिया की टीम 3-0 से जितने के लिए उतरे गई वही श्रीलंका की टीम 2-1 करने के लिए उतरे गई तो आइये इंडिया और श्रीलंका टीम के मैच की Preview किया जाये |

Sri Lanka Team in this series

दोस्तों श्रीलंका ली पहले दो मैचों में क्या ही है उसके बारेमे चर्चा करते है जहा अगर ओपनर की बात करे तो Pathum Nissanka और Kusal Mendis की जोड़ी, जहा इन दोनों की जोड़ी ने पहले मैच में तो ऐसा लग रहा था किये मैच को ही खत्म क्र देंगे जिस तरह से ये खेल रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन की शानदार साझेदारी बना ली थी लेकिन मिडिल आर्डर ने साथ न देने की कारण पहला मुकाबला हर गई थी लेकिन दूसरे मैच में भी Pathum ने 32 रन बनाया था और कुसल Perera ने भी 53 रन बनाये लेकिन एक बार फिर मिडिल आर्डर न चलने के कारण दूसरा T20 भी हार गई | श्रीलनक ने पहले मैच में चेस करते हुए हरी और दूसरे मैच में अच्छा टोटल सेट नहीं कर पाई उसके कारण मैच हार गई न सिर्फ इनकी बैटिंग बल्कि इनकी बोलिंग भी उस तरह से विकेट नहीं लिए जिस तरह से लेना चाहिए जहा इनके बॉलर ने पहले T20 में 7 विकेट तो लिए लेकिन स्टार्टिंग में विकेट न लेने कारण इतना बड़ा टारगेट इंडिया ने दे दिया की आसानी से चेस करना आसान नहीं था श्रीलंका टीम को, वही दूसरे मैच में भी जब SLS method हुआ तो इंडिया को 8 ओवर में 78 रन चाइये था लेकिन फिर से उन्हों ने विकेट नहीं निकल पाए जहा उन्हों ने संजू को स्टार्टिंग में आउट तो कर लिया था लेकिन फिर जल्दी विकेट न लेने कारण ये मैच भी हार गए |

अब अगर 3rd t20 मैच जितना है तो श्रीलंका टीम को बैटिंग और बोलिंग से अच्छा प्रदरशन करना होगा | और इस सीरीज में श्रींलका टीम अब सीरीज तो नहीं जीत सकीय लेकिन एक मैच जरूर जीत कर 2-1 कर सकती है

India Team in this series

इंडिया ने इस T20 सीरीज में शानदार प्रदर्सन किया है चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग हो जहा बैटिंग में जैसवाल पहले मैच में गिल, सूर्या कुमार यादव, हार्दिक पंड्या हो या पंत हो इन सभी ने मिल कर रन बनाये और टीम को जितने में अच्छा भूमिका निभाई है लेकिन हमारी बॉलिंग कमाल की है जहा पहले मैच में ऐसा लग रहा था की कैसे बॉलिंग कर रही है लेकिन एक विकेट गिरने के बात तो पुरे श्रीलंका टीम की धराशाही ही कर दिया इसलिए इस सीरीज में इंडिया की टीम कमाल की प्रदर्सन किया हैं | उम्मीद है की 3rd T20 मैच में भी इंडिया कमल की बैटिंग और बॉलिंग करते हुए देखे और 3-0 से सीरीज को अपने नाम करे |

3

3rd T20 Match Pitch Reports

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच Pallekele स्टेडियम में खेला जाएगा जहा पिच मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए अच्छी होने की उम्मीद है, और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ाता जायेगा वैसे वैसे बैटिंग करना कठिन होता जायेगा | और इस पिच पर भी स्पिनर का जलवा देखने को  मिलेगा क्युकी ये  स्पिनरों फ्रेंडली पिच है | यह मैच एक मैच एक ताजा पिच पर खेला जाएगा, जो दोनों टीमों के लिए और भी अधिक मजा आएगा खेलने में |

Expected Playing 11 For India

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद।

Expected Playing 11 For Sri Lanka

पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असालंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, रोमेश मेंडिस, महेश ठीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिता फर्नांडो|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top