India vs Sri Lanka 3rd ODI Match, 07-Aug-2024 को दोपहर 2:30 PM से कोलोंबो के ग्राउंड पर ही होगा, जहा पहले दो ODI मैच में इंडिया के प्लेयर इस ग्राउंड पर काफी परेशान हुए है जहा श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी के आगे हर इंडिया के प्लेयर टिक ही नहीं पा रहे है लेकिन 3rd ODI मैच में  ऐसा ही चलता रहा तो इंडिया सीरीज गवा ही देगी, जहा टीम को बैटिंग तो अच्छा करना ही होगा उसके साथ बोल्लिंग भी अच्छी करनी होगी, जहा श्रीलंका के स्पिनर इस ग्राउंड पर 10 विकेट में से  8 और 9 विकेट ले जाते है वही इंडिया के स्पिनर 4-5 विकेट ही ले पाते है, जहा इंडिया को बैटिंग और बोलिंग दोनों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा जिससे 3rd ODI जीत कर ये सीरीज बराबरी पर ले आये |

India vs Sri Lanka 3rd ODI match - India batting

India vs Sri Lanka 3rd ODI Match के लिए कुछ पॉइंट पर चर्चा करेंगे जो की निचे दिया हुआ है |

  • India टीम Player परफॉर्मन्स
  • Sri Lanka टीम Player परफॉर्मन्स
  • Probable Playing 11 both टीम
  • Pitch Report
  • मौसम मैच डे

इंडिया टीम का प्रदर्शन पुरे ODI सीरीज में –

  • दोस्तों इंडिया टीम ने इस पुरे ODI सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, जहा बैटिंग की बात करे तो बैटिंग केवल रोहित शर्मा ने अच्छा बैटिंग का प्रदर्शन दिखाया है जहा उन्हों ने दो मैच में दो हाफ सेंचुरी लगाया है जहा पहले मैच में 58 रन और दूसरे मैच में 64 रन बनाया है आल राउंडर अक्सर पटेल है जिन्हो ने सेकंड हाई स्कोर किये है जहा उन्हों ने पहले मैच में 33 रन और दूसरे में 44 रन बनाये है इसके आलावा किसी भी प्लेयर ने दमदार बैटिंग नहीं किये है जिसके करना टीम इंडिया मैच हार रही है है , वही अगर बोलिंग की बात करे तो Colombo के ग्रौंग पर स्पिन का राज चलता है लेकिन हमारी स्पिन बोलिंग भी उतनी खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, जहा 2 मैच में सबसे ज्यादा विकेट सुन्दर ने 4 विकेट लिया है इसके आलावा पटेल और कुलदीप ने 3-3 विकेट लिया है जहा सामने वाली टीम के स्पिन एक मैच में 8 से 9 विकेट ले कर अपनी टीम जीत दिला रहे है |
  • तो अगर टीम इंडिया को India vs Sri Lanka 3rd ODI Match जीतना है तो बैटिंग और बोलिंग दोनों में अच्छा करना होगा तक जाके 3rd ODI मैच जीत कर ये सीरीज बराबरी पर ला पायेगी |

India vs Sri Lanka 3rd ODI match - India Bowling

श्रीलंका टीम का प्रदर्शन पुरे ODI सीरीज में –

  • श्रीलंका की टीम जिस भी प्लेयर पर भरोसा करती है वही प्लेयर आके अच्छा प्रदर्शन करता है, जहा अगर श्रीलंका टीम के बैटिंग की बात करे तो इनकी ओपनिंग जोड़ी में पहले मैच में निसंका ने अच्छा प्रदर्शन किया वही दूसरे मैच में अविष्का फर्नांडो ने अच्छा प्रदर्शन किया जहा इनका मेडिल आर्डर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जब की एक आल राउंडर ने दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन किया जिनका नाम वेल्लालागे है जिन्हो ने बैटिंग में दोनों मैच में मिला कर 106 रन बनाये वही बोलिंग में 2 विकेट लिए है वही दूसरे मैच में श्रीलंका ने ये बॉलर को अपने प्लेइंग 11 में जगह दिया जो आके इंडिया के पुरे बैटिंग आर्डर को अकेले दम में बाहर भेजिए जिसका नाम जेफरी वांडरसे है जिन्हो ने 10 ओवर में 33 रन दे कर 6 विकेट लिया और 2nd ODI मैच को इस प्लेयर ने जीता दिया |
  • जहा यह टीम बोलिंग तो अच्छ कर रही है वही बैटिंग में मेडिल आर्डर में अच्छा करना होगा |

India vs Sri Lanka 3rd ODI match - Sri Lanka bowling

India vs Sri Lanka 3rd ODI match – Probable Playing 11

  • India Team Playing 11 – रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सूंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह ।

जहा तक है टीम इंडिया सेम प्लेइंग 11 से साथ ही जाएगी क्युकी उसे पता है ये टीम एक बहुत ही अच्छी टीम बस उसके प्लेयर नहीं चल रहे है तो क्या हुआ |

  • Sri Lanka Team Playing 11 – पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, कमिंडू मेंडिस, दानञ्जय, वांडरसे और असिथा फर्नांडो |

जहा तक है श्रीलंका की टीम भी अपने पुराने वाले प्लेइंग 11 के साथ ही जाये गई क्युकी ये टीम 2nd ODI में अच्छा प्रदर्शन कर के आई है |

India vs Sri Lanka 3rd ODI match – Pitch Report

जैसा की पहले भी इस पिच के बारे में बता चूका हु की इस पिच पर जो टीम टॉस जीते गी ओ बैटिंग ही लेगी क्यों की 2nd इनिंग में बैटिंग करना कठिन  होता है और इस ग्राउंड पर स्पिन का बोल बाला रहता है है जो की अच्छी स्पिन श्रीलंका ने कर के बता दी है |

India vs Sri Lanka 3rd ODI match – Match Day मौसम 

अगर 3rd ODI में मौसम की बात करे तो हर बार की तरह इस बार भी पानी का साया है लेकिन पानी गिरे गा नहीं क्यों की 1st और 2nd ODI मैच में पानी गिरने का पूरा चांस था लेकिन पानी नहीं गिरा और इस मैच में भी उम्मीद  है की पानी नहीं गिरे गा और एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top