दोस्तों India vs Sri Lanka 1st ODI Match ड्रॉ (tied) हो गया, जहा ये मैच Colombo में दोपहर 2:30 PM पर स्टार्ट हुआ था जहा की पिच पर रन बनना आसान नहीं था लेकिन इंडिया इस मैच को जीत सकती थी लेकिन एक – एक कर के इंडिया के सारे विकेट गिर गए और इंडिया इस मैच को नहीं जीत पाई  |

दोस्तों आइये देखते है की India vs Sri Lanka 1st ODI Match ड्रॉ कैसे हुआ, इस पुरे मैच का रिव्यु करने वाला हुआ तो आप हमारे साथ बने रहिये |

India vs Sri Lanka 1st ODI Match ड्रॉ (tied)

India vs Sri Lanka 1st ODI Match ड्रॉ (tied) की कहानी

दोस्तों India vs Sri Lanka 1st ODI Match में श्रीलंका टीम ने टॉस जीता और उन्हों ने बैटिंग का फैसला किया जहा उनको पता था की पहले बैटिंग करने  वाली टीम मुकाबले में हमेसा बानी रहती है क्यों की 2nd इनिंग में बैटिंग करना आसान नहीं होता है और ये बात मैंने जब इस मैच की Preview कर रहा था तो बताया था |

  • Sri Lanka Batting –

जब श्रीलंका की टीम बैटिंग के लिए आई तो 3 ओवर में ही सिराज ने अविष्का को बहार भेज दिया और 100 रन के अंदर ही श्रीलनक टीम के 4 विकेट गिर गए लेकिन जब उनके ओपनर निःसंका जिन्हो ने अभी तक बहुत अच्छी बैटिंग कर रहे थे जब उनका विकेट गिरा तो ऐसा लगा की श्रीलंका की टीम 200 रन तक नहीं नहीं पहुंच सकती है जहा उन्हों ने 56 रन की पारी खेल कर आपस गए थे तबै एक आल राउंड प्लेयर आता है बैटिंग के लिए जो अपनी टीम न केवल बैटिंग से एक टोटल तक ले जाता है बल्कि बोलिंग से अपने टीम के लिए ये मैच ड्रॉ भी करता है और प्लेयर का नाम Dunith Wellalage है जहा उन्होंने बैटिंग करते हुए 65 बॉल पर 67 रन बनाये जिसमे उन्हों ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए और बोलिंग करते हुए 9 ओवर में एक मेडन डाले और 39 रन दे कर 2 विकेट निकले जिसमे से रोहित और गिल का विकेट था और श्रीलंका टीम ने 50 ओवर में 230 रन बनाये 8 विकेट खो कर |

  • India bowling –

दोस्तों आपको पता ही होगा की ये पिच बोलिंग पिच था जहा दोनों की टीम के बॉलर से अच्छ प्रदर्शन किया है अगर इंडिया टीम के बॉलर की बात करे तो अक्सर पटेल ने बहुत ही अच्छा बोलिंग किये है जहा 10 ओवर में 33 रन दे कर 2 विकेट निकले है वही अर्शदीप ने बह 2 विकेट निकले बाकि सिराज, कुलदीप, शिवम् दुबे, सुन्दर ने एक – एक विकेट निकाले और श्रीलंका को 250 के अंदर रोकले में टीम इंडिया की मदत की |

India vs Sri Lanka 1st ODI Match ड्रॉ (tied)- India bowling

India vs Sri Lanka 1st ODI Match ड्रॉ (tied) में इंडिया के बैटिंग की कहानी –

दोस्तों इंडिया के बैटिंग की बात करेने से पहले इ बता दू की इंडिया इस मैच को जीत सकती थी लेकिन कैसे नहीं जीती आइये जानते है |

  • India Batting – 

दोस्तों जब इंडिया की 230 रन का पीछा करे उतरी तो रोहित शर्मा इस मैच को टी – 20 समझ कर खेल रहे थे और गिल टेस्ट के जैसा पारी को आगे बड़ा रहे थे जहा 10 ओवर तक इंडिया का एक भी विकेट नहीं गिरा था जहा 13 ओवर में गिल गए साथ में रोहित 58 रन बना कर वापस लौट गए लेकिन इसके बाद कोहलो, ईयर का भी बल्ला नहीं चला, थोड़ी देर तक राहुल और अक्सर पटेल ने पारी को संभाला था लेकिन रोहिर शर्मा के आलावा इंडिया के किसी भी बल्लेबाज के बल्ले में बाल सेट ही नहीं हो रही थी शिवम् दुबे ने कुछ टाइम तक ऐसा लगा मैथ जीता के जायेंगे लेकिन ओ भी जब 1 रन चाहिए था तब आउट हुए और उस टाइम पर 9 विकेट गिर चुके थे और अगली ही बॉल पर अर्शदीप से भी आउट हो गए और मैच ड्रॉ हो गया जहा इंडिया टीम ये मैच आसानी से जीत सकती थी ओ मैच को ड्रॉ करवाना पड़ा |

India vs Sri Lanka 1st ODI Match ड्रॉ (tied) - India batting

  • Sri Lanka Bowling –

श्रीलंका के बॉलर ने क्या कमल की बोलिंग की है जहा कम टोटल में इंडिया को रोक दिया है जहा हसारंगा और असलंका ने 3-3 विकेट लिया, वेल्लालागे ने 2 विकेट लिया और फर्नांडो और दानञ्जय ने 1-1 विकेट लिया, जहा हरे हुए मैच को इन बॉलर ने ड्रॉ करवाया |

India vs Sri Lanka 1st ODI Match ड्रॉ (tied) - Sri Lanka Bowling

India vs Sri Lanka 1st ODI Match ड्रॉ (tied) पर क्या बोले दोनों टीम के कप्तान –

 

India vs Sri Lanka 1st ODI Match ड्रॉ होने पर रोहित शर्मा ने क्या बोलै आइये देखते है ,

  • Rohit Sharma –

मैच ड्रॉ होने के बाद रोहित ने कहा स्कोर प्राप्त करने योग्य हैं, बात बस इतनी है कि आपको उस स्कोर को प्राप्त करने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमने टुकड़ों-टुकड़ों में अच्छी बल्लेबाजी की। पूरे खेल में हमारे लिए कोई निरंतर गति नहीं थी। हमने बल्लेबाजी में वास्तव में अच्छी शुरुआत की लेकिन हमें पता था कि 10 ओवर के बाद स्पिनर गेंदबाजी के लिए आएंगे तो खेल शुरू हो जाएगा। शुरुआत में हमारा पलड़ा भारी था, लेकिन फिर हमने कुछ विकेट खो दिए और खेल में पिछड़ गए। केएल और अक्षर की साझेदारी से हम फिर से अच्छी तरह से खेल में वापस आ गए। अंत में थोड़ी निराशा हुई, 14 गेंदें, 1 रन बनाना बाकी। ये बातें होती हैं। श्रीलंका ने अच्छा खेला. अंत में, यह एक उचित परिणाम था. यह (पिच) वैसी ही रही. जब हमने गेंदबाजी की तो पहले 25 ओवरों में दिक्कत थी और उनके लिए भी यही स्थिति थी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, दोनों टीमों के लिए सीम ख़राब हो गई और बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो गया। यह वह जगह नहीं है जहां आप आकर अपने शॉट खेल सकते हैं और रन बना सकते हैं। उस अंक को प्राप्त करने के लिए आपको खुद को लागू करना होगा और वास्तव में अच्छी तरह से प्रयास करना होगा। जिस तरह से हम अंत तक लड़े उस पर गर्व है।’ खेल अलग-अलग समय पर दोनों टीमों की ओर स्थानांतरित हो गया। धैर्य बनाए रखना और खेल में बने रहना महत्वपूर्ण था। हमें वह एक रन मिलना चाहिए था लेकिन नहीं मिल पाया |

  • Charith Asalanka – 

असलंका ने कहा की मुझर भरोसा था की हम इंडिया की रोक लेंगे लेकिन हमें उन्हें 230 के नीचे रोकने के लिए थोड़ा और अच्छा करना चाहिए था। दोपहर में, यह और अधिक हो गया। रोशनी में बल्लेबाजी करना आसान हो गया. (खुद गेंदबाजी करते हुए) बाएं हाथ का बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आया और मुझे लगा कि मैं गेंदबाजी कर सकता हूं क्योंकि यह काफी घूमती थी। मैं मैदान की ऊर्जा और दूसरे हाफ में लड़कों के खेलने के तरीके से खुश हूं। डुनिथ की पारी और निसांका ने बेहद अच्छी बल्लेबाजी की।

इस तरह India vs Sri Lanka 1st ODI Match ड्रॉ हुआ |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top