IND-W vs SL-W scorecard –
  • INDW – 165/6 (20), (इंडिया Women के तरफ से  मंधाना ने 60 run और घोष ने 30 रन बनाये )
  • SLW – 167/2 (18.4), (SriLankan Women के तरफ से समरविक्रमा ने 69 रन, अटापट्टू ने 61 रन और दिलहारी ने 30 रन बनाये )|
Sri Lanka Women won by 8 wkts – (T20 Asia Cup 2024 Final Highlights)

दोस्तों जैसा की आप लोगो को पता है की WOMEN T20 एशिया कप 2024 टूर्नामेंट  श्रीलंका में हो रहा था जहा INDW और SLW की टीम फाइनल में पहुंची थी ये मैच Sunday को Dambulla इंटरनेशनल स्टेडियम हो रहा था जहा श्रीलंका Women ये यह T20 एशिया कप जीत कर एक हिस्ट्री बना थी जहा टॉस जीत कर इंडिया Women ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसमे बैटिंग करते हुए इंडिया Women की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई |

  • जहा मंधाना ने 60 run और घोष ने 30 रन बनाई इसके आलावा किसी भी प्लेयर ने 30 का आकड़ा भी पार नहीं कर पाई और श्रीलंका की तरफ से कविशा डिहरी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिये आवर इंडिया Women को 165 पार रोकने में सचम रही |
  • वही श्रीलंका Women की टीम ने जब बैटिंग के लिये आये तो उनकी कप्तान अटापट्टू ने 61 रन और समरविक्रमा ने 69 रन की पारी खेल कर पूरा बजी ही पलट दी आवर आसानी से इस फाइनल मुकाबले को जीत लिये इन दोनों प्लयेरो की शानदार हाफ सेंचरी लगा कर अपनी टीम को फाइनल जीता दी

  • और अगर हम अपनी बॉलिंग की बात करे यानि की टीम इंडिया Women की बॉलिंग की तो रेणुका शिंघ ने 3 ओवर में 23 रन दिए, पूजा ने 3.4 ओवर में 29 रन दिए, तनूजा ने 4 ओवर में 34 रन, राधा यादव ने 4 ओवर में 47 रन लुटा दिए लेकिन विकेट सिर्फ दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट निकल पाई बाकि किसी बॉलर ने एक भी नहीं निकल पाई जिसके चलते इंडिया वीमेन टीम ने इस फाइनल को हर है |
  • और जो सपना श्रीलंका में जा कर T20 एशिया कप 2024 जितने का था औ  सपन टूट गया ना सिर्फ टीम का बल्कि पुर देश का |

India Women vs Sri Lanka Women Final Match –

  • यह T20 एशिया कप जो श्रीलंका Women टीम host कर रही थी आवर सरे मुकाबले उसी के यहाँ होना था जिससे उसके जितने के चान्से किसी भी टीम से ज्यादा लेकिन टीम इंडिया कही पर भी मैच जिस सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ आवर ये फाइनल का मुकाबला श्रीलंका वीमेन टीम ने जित लिया

Chamari Athapaththu Said After winning Final Match –

मैं खुश महसूस कर रही हूं, मैं अपनी टीम के प्रदर्शन, खासकर बल्लेबाजी से खुश हूं। हर्षिता और दिलहारी को उनके प्रदर्शन के लिए विशेष धन्यवाद। यह एक व्यक्ति का प्रदर्शन नहीं है, कोचिंग स्टाफ बहुत अच्छा रहा है और आखिरकार हमने एशिया कप जीत लिया है। श्रीलंका की भीड़ को विशेष धन्यवाद, उन्होंने हमारी लड़कियों का समर्थन किया और मैं वास्तव में खुश हूं। यह जीत वास्तव में हमारी टीम के लिए अच्छी है, हमें भविष्य में लड़कियों को प्रेरित करना है, इसलिए यह श्रीलंका के लिए विशेष है। आगे बढ़कर नेतृत्व करना मेरा कर्तव्य है, देश और अपनी टीम के लिए यही मेरा कर्तव्य है। हम ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक बातें करते हैं, कोच और सहयोगी स्टाफ ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक बातें करते हैं, उनका धन्यवाद।

Harmanpreet Kaur Said After Losen the Match

हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेली और इसमें कोई शक नहीं कि आज हमने काफी गलतियाँ कीं और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। यह एक अच्छा स्कोर था, हम पावरप्ले में सफलता की तलाश में थे लेकिन यह योजना के मुताबिक नहीं हुआ और श्रीलंका ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।  हम कुछ क्षेत्रों में सुधार करना चाहते हैं, हम निश्चित रूप से कड़ी मेहनत करेंगे और इस दिन को याद रखेंगे। उन्होंने इतने समय से बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top