ENG vs SL: पहले दिन, रुट की 143 रन की पारी ने इंग्लैंड को 400 रन के करीब बहुचाया

दूसरे टेस्ट के पहले दिन रुट ने कमाल की पारी खेली जहा इन्हो ने 206 बॉल में 143 रन बनाये जिसमे 18 चौके इनके बल्ले से निकला जिसके कारण इंग्लैंड ने टोटल 88 ओवर में 358 रन बनाये जहा इनके 7 विकेट गिर चुके है |

इसके आलावा Gus Atkinson ने 74 रन पर अभी भी खेल रहे है और इंग्लैंड टीम को इनसे और रन की उम्मीद रहेगी ताकि 450 रन तक इंग्लैंड की टीम पहुंच सके |

ENG vs SL: पहले दिन, रुट की 143 रन की पारी ने इंग्लैंड को 400 रन के करीब बहुचाया

ENG vs SL: 2nd Test Playing 11

ENG Team Playing 11 – बेन डकेट, डेनियल लॉरेंस, ओलिए पोप (C), जेओ रुट, हैरी ब्रूक, जमी स्मिथ (w), क्रिस वॉक्स, गुस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, शोएब बशीर |

SL Team Playing 11 – दिमुथ करुणारत्ने, पाठ्यम निःसंका, मदुषका (w), माथूस, चांदीमल, डी डिलवा (c), कमिंडू मेंडिस, जयसूर्या, फर्नांडो, लाहिरू कुमार, रत्नायके |

Toss – श्रीलंका की टीम ने टॉस जीता और पहले बोलिंग करने का फैसला किया, टॉस के बाद दोनों कप्तान ने क्या कहा आइये जानते है |

Dhananjaya De Silva – इन्हो ने कहा की सबसे पहले हम बोलिंग करना चाहते है क्यों की पहले के 1 घंटे में हमारे स्पिनर को काफी मदत मिलेगी जिससे इनको रोकना आसान होगा और हम आसानी से चेस कर सकते है जहा निःसंका चेस करते हुए काफी अच्छा प्रदर्सन करते है |

Ollie Pope – इन्हो ने कहा की हम तो बैटिंग ही करना चाहते है और हम अच्छा स्कोर कर के इस टीम को रोक सकते है |

ENG Batting – इंग्लैंड की और से Duckett ने 40 रन की पारी खेली, Root ने 143 रन की शानदार पारी खेली और Atkinson 74 रन के साथ अभी भी नाबाद है जिनका पूरा साथ Matthew Potts दे रहे है और उम्मीद है की ये दोनों मिल कर कुछ और रन अपने टीम के जोड़ेंगे |

ENG – 358/7 (88.0)

ENG vs SL: पहले दिन, रुट की 143 रन की पारी ने इंग्लैंड को 400 रन के करीब बहुचाया

SL Bowling – श्रीलंका की और से फर्नांडो, मिलान, लाहिरू कुमार ने 2-2 विकेट लिया और जयसूर्या ने 1 विकेट अपने नाम किये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top