ENG vs SL: 2nd Test, 2nd Day

इंग्लैंड और श्रीलंका के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन में इंग्लैंड के एक और बल्लेबाज ने शतकी पारी खेली | जहा दूसरे दिन में इंग्लैंड के खिलाडी Gus Atkinson ने टेस्ट को वनडे बना कर खेल रहे थे जहा उन्हों ने अपने पारी में 155 बॉल में 118 रन की दमदार पारी खेली जिसमे 14 चौक्के और 4 छक्के शामिल है इनकी पारी के कारण इंग्लैंड की टीम ने 1st इनिंग में 427 का टोटल बना पाई |

ENG vs SL: 2nd Test, 2nd Day

पहले दिन के खेल में इंग्लैंड ने रुट के 143 रन के पारी के कारण ENG – 358/7 (88.0) तक पहुंच गया था जहा Gus Atkinson ने भी कमाल की पारी खेल कर इंग्लैंड की टीम को एक अच्छ टोटल तक ले के गए |

2nd Day Key Performance

  • Gus Atkinson – 118 run + 2 wkt
  • Asitha Fernando – 5 wkt
  • Kamindu Mendis – 74 run

ENG vs SL: 2nd Test, 2nd Day

ENG Batting – 2nd Day

इंग्लैंड ने दूसरे दिन के मुकाबले में Gus Atkinson के कारण कुछ टाइम तक अच्छा बैटिंग किये क्यों की सामने से विकेट गिरने के कारण इन्हो ने टेस्ट को वनडे बनाके के खेलने के चक्कर में आउट हो गए इसके बाद इंग्लैंड की टीम 427 रन पर आल आउट हो गई

अगर श्रीलंका टीम की बोलिंग की बात करे तो Asitha Fernando ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिया, जहा इन्हो ने 24 ओवर बोलिंग की जिसमे 102 रन दे कर 5 विकेट लिया |

ENG vs SL: 2nd Test, 2nd Day

SL Batting – 1st Inning

  • श्रीलंका टीम के सामने एक बहुत ही बड़ा टारगेट था जिस तक पहुंचना इस के लिए आसान नहीं होगा और ऐसा ही हुआ |जहा श्रीलंका की टीम केवल 196 पर आल आउट हो गई | जहा श्रीलंका की और से सबसे ज्यादा Kamindu mendis ने 74 रन की पारी खेली जिसमे उन्हों ने 120 गेंदे खेली थी इसके आलावा किसी भी बल्लेबाज ने 30 का भी स्कोर नहीं बना पाए और सामने वाले के बोलिंग के सामने झुक गए |
  • इंग्लैंड की बोलिंग की बात करे तो वॉक्स, एटकिंसन, स्टोन & पॉट्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किये और बशीर ने 1 विकेट अपने किये |
  • Gus Atkinson ने ना सिर्फ बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि बोलिंग में भी उन्हों ने 2 विकेट अपने नाम किया और इंग्लैंड टीम को इस मैच में इन्हो ने बहुत ही आगे की और लेके गए है जहा से इंग्लैंड इस मुकाबले को जीत सकती है |

ENG vs SL: 2nd Test, 2nd Day

ENG Batting – 2nd Inning

इंग्लैंड टीम की दूसरे दिन ही 2nd इनिंग की बैटिंग आ गई क्यों की ये टीम श्रीलंका टीम को जल्दी आउट कर दी जिसके कारण दूसरे दिन ही इंग्लैंड की 2nd इनिंग की बैटिंग आ गई | जहा इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेले समाप्त होने से पहले 7 ओवर बैटिंग की जिसमे उन्हों ने 25 रन बनाये और इनके 1 विकेट Lawrence का 7 रन विकेट गिरा |

ENG vs SL: 2nd Test, 2nd Day

ENG vs SL Scorecard

  • ENG 1st Inn – 427/10 (102.0)
  • SL 1st Inn – 196/10 (55.3)
  • ENG 2nd Inn – 25/1 (7.0)

ENG vs SL: 2nd Test, 2nd Day

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top