DULEEP TROPHY 2024-2025BCCI ने Senior Men’s Player के लिए Duleep Trophy टूर्नामेंटका आयोजन किया है जहा इंडिया के कुछ सीनियर प्लेयर को छोड़ कर सभी प्लेयर इसमें भाग लेंगे, जहा BCCI का कहना है की आपके अंदर अच्छा खेलने की Quality है लेकिन आप इस Quality को और अच्छी तरह से मजबूत कर सकते है इस लिए इसको खेलना अनिवार्य है अगर आप को इंडिया टीम में खेलना है तो |

DULEEP TROPHY 2024-2025 –  जहा इसके लिए BCCI ने 4 Squad की टीम बनाई है जिसमे हर Squard में 15 प्लेयर को सेलेक्ट किया गया है लेकिन Squad A में 16 प्लेयर को सेलेक्ट किया गया है |

DULEEP TROPHY 2024-2025

तो आइये सभी Squard में कौन – कौन से प्लेयर है देखते है

DULEEP TROPHY 2024-2025 – First Round Match Squad

BCCI ने First Round टूर्नामेंट के लिए 4 Squad का ऐलान किया है जो इस प्रकार है

  • TEAM A SQUAD – शुबमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र , शास्वत रावत।
  • TEAM B SQUAD – अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी , एन जगदीसन ( विकेट कीपर ) |
  • TEAM C SQUAD – रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेट कीपर), संदीप वारियर।
  • TEAM D SQUAD – श्रेयस इयर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर),सौरभ कुमार।

BCCI ने चारो टीम Squad को जारी कर दिया है अपने नोट में उन्हों ने बतया है की जिसका प्रदर्शन अच्छा होगा वही प्लेयर बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा |

DULEEP TROPHY 2024-2025 – First Round Match Date & Time

BCCI ने Duleep Trophy 2024-2025, First Round मैच के लिए Squad को जारी किया ही साथ – साथ में ये भी बताया की ये टूर्नामेंट रेड बॉल से खेला जायेगा जिसकी शुरुआत 5 सितम्बर से होगा और यह टूर्नामेंट अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में शुरू होगा।

DULEEP TROPHY 2024-2025 – Virat & Rohit

इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसे भी खिलाडी है जिनका नाम Squad में नहीं है जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, बुमराह, हार्दिक पंड्या, इन खिलाड़िया को रेस्ट दिया गया है या इनको यह टूर्नामेंट खेलने की जरुरत ही नहीं है इसके बारे में तो अब BCCI ही बता सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top