Dawid Malan Announces Retirement from International Cricket

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज डेविड मलान ने 28 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिए | जहा ये बल्लेबाज ने इंग्लैंड टीम के ओर से बहुत सारा मैच इस टीम को अपने दम पर जिताये है | इन्हो ने कहा मैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मिले इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूँ ओर मैं इस टीम के साथ बहुत क्रिकेट खेला जहा मुझे बहुत प्यार मिला | अब मैं अपने परिवार से साथ समय बिताना चाहता हूँ और बहार के नये चुनौती का सामना करने के लिए बहुत उत्सुक हूँ | आप सभी का धन्यबाद करता हूँ की आपने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया |

Dawid Malan Announces Retirement from International Cricket

Dawid Malan Announces Retirement from International Cricket

Career Highlight –

Test Cricket –

  • Dawid Malan ने टेस्ट में टोटल 22 मैच खेले है जिसमे उनके 39 इनिंग है और 1074 रन है उन्हों ने 9 बार 50 का स्कोर किये है और 1 बार 100 रन बनाये है जहा उनका हाई स्कोर 140 रन का है |

ODI Cricket – 

  • Dawid Malan ने 30 वनडे मैच खेले है जहा उन्हों ने 1450 रन बनाये है और उनका हाई स्कोर 140  रन का है उन्हों ने 7 बार 50 का स्कोर किया है और 6 बार 10- रन की पारी खेली है |

T20 Cricket –

  • Dawid Malan का टी 20 में तो कमाल का रिकॉर्ड है जहा टी 20 में उन्हों ने 62 मैच खेले है जिसमे 1892 रन बनाये है और हाई स्कोर 103 रन का है जहा इन्हो ने 16 बार 50 का स्कोर प्राप्त किये है और 1 बार 100 रन बनाये है |

Dawid Malan Announces Retirement from International Cricket

डेविड मलान का क्रिकेट करियर काफी अच्छा रहा है जहा इनका करियर बहुत बड़ा तो नहीं रहा जहा इन्हो ने टेस्ट और वनडे मैचेस ज्यादा नहीं खेले है लेकिन टी 20 मैच में राज करते थे जहा ICC टी 20 राकिंग में नंबर 1 पर भी थे | लेकिन अब ये इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नहीं दिखे गए |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top