आईपीएल 2024 का पहला मैच हुआ CSK के नाम –

दोस्तों जैसे आपको पता होगा कि आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला RCB और CSK के बीच Channai के Chepauk स्टेडियम में हुआ है। जहां CSK अपने घर पर 70-80% मुकाबला जीतती ही जीतती है, चाहे किसी भी टीम के खिलाफ हो |

RCB WON THE टॉस :-

लेकिन जब मुकाबला स्टार्ट हुआ तो Toss पर RCB ने मारी बाजी और आरसीबी ने टॉस जीते ही Batting का किया फैसला जहां आरसीबी के दो धुरंधर बल्लेबाज Du PLESSIS और VIRAT KOHALI बैटिंग के लिए आये और फाफ ने आते ही तीन ओवर में 7 चौक लगा दिए।और तीन ओवर में सात चौके लगाकर उन्होंने अपने इरादे चेन्नई सुपर किंग को बता दिया, लेकिन जब 5 में ओवर में बॉलिंग लेकर आए Mustafizur Rahman ने एक ही ओवर में दो विकेट ले गए और आरसीबी की कमर ही तोड़ दी। पहले फाफ को उन्हों ने 35 के स्कोर पर आउट किया और फिर जीरो के स्कोर पर रजत पाटीदार को पार्टी  खराब कर दी और अगले ही ओवर में जब दीपक जहर आए तो उन्होंने भी मैक्सवेल को जीरो रन पर आउट करके  उनको पवेलियन का रास्ता पकड़ा दिया। अब सारी जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर थी, लेकिन कोहली ने भी 10 ओवर में एक छक्का लगाकर 12 में ओवर में Mustafizur Rahman के शिकार  बन गए  और इसी ओवर में Mustafizur ने Cameron Green का  भी विकेट ले लिया और पूरी तरीके से मैच में पकड़ बना ली और आरसीबी को पूरी तरीके से बैक फुट पर ले गए।  लेकिन फिर बैटिंग के लिए अनुज रावत और दिनेश कार्तिक की जोड़ी आई  जहां इन दोनों ने कमाल की साझेदारी की और आरसीबी के लिए सबसे बड़ी साझेदारी इन्होंने बना दी |

जहां इन दोनों ने 50 बालों पर 95 रन की साझेदारी बनाई जिसमें अनुज रावत ने। जहां अनुज रावत  बल्लेबाजी करते हुए 24 बॉल पर 47 रन  बनाये  जिसमें 4 चौके और 3 छक्के उन्होंने लगे। वहीं दिनेश कार्तिक ने 26 बल पर 38 रन बनाये जिसमे 3 चौके और  दो छक्के शामिल थे और यह आरसीबी की सबसे बड़ी साझेदारी थी और इन दोनों के साझेदारी के दौलत आरसीबी 20 ओवर में 173 रन पर पहुंच गई, जहां उसके 6 विकेट गिरे थे। और CSK की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर Mustafizur Rahman ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए |

 

 

अब  चेन्नई को जीत के लिए चाहिए  174 रन |

 

CSK बैटिंग : –

और जब चेन्नई की ओर से तो युवा बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad and Rachin रविंद्र बैटिंग करने के लिए आए तो उन्होंने कमाल की शुरुआती जहां पहले विकेट के लिए उन्होंने 4 ओवर में 38 रन जोड़ दिए और जो भी प्लेयर आता था वह कमाल की बैटिंग  करता और रन रेट को मेंटेन करके जाता और फाइनली रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे की जोड़ी ने कमाल कर दी। उन्होंने 8 बाल रहते ही CSK को यह मैच जीता दिया जहां CSK ने अपने होम ग्राउंड पर अभी तक 10 मुकाबले में से 9 मैच को अपने नाम किया है। आरसीबी के खिलाफ और एक मैच आरसीबी ने अपने नाम किया है और यह चेन्नई सुपर किंग इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत गई |

चेन्नई सुपर किंग आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला की अपने नाम आरसीबी के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 6 विकेट से जीत गई इस मुकाबले को |

–     Mustafizur रहमान चार विकेट लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच भी घोषित कर दिया गया जिसमे से उन्हों ने कोहली, फाफ , रजत और ग्रीन का विकेट लिया |

Anuj Rawat :-

दोस्तो मैच में सबसे खतरनाक बैटिंग अनुज रावत ने की जब RCB की पूरी KGF टीम आउट हो चुकी थी तब आ के इस बंदे ने आके तबाही मचा दी और अच्छे से बैटिंग करके एक अच्छे टोटल पर आरसीबी टीम को पहुंचा दिया तो आपका क्या कहना आप कमेंट में जरूर बताएं?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top