AUS vs SCO 3rd T-20 Match – ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज को 3-0 से जीता

ऑस्ट्रेलिया और स्कॉडलैंड के तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉडलैंड को 6 विकेट से हरा कर इस तीन मैचों के टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया | जहा ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला 7 विकेट से, दूसरा मुकाबला 70 रनो से और तीसरा मुकाबला 6 विकेट से हरा कर अपने नाम किया है |

तीसरे टी-20 मैच में Cameron Green ने बोलिंग में 3 विकेट और बैटिंग में ताबतोड़ 39 बालो पर 62 रन की पारी खेली जिसमे 2 चौक्के और 5 छक्के लगाए और अपने टीम को 16.1 ओवर में ही मैच जीता दिए |

AUS vs SCO 3rd T-20 Match - ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज को 3-0 से जीता

AUS vs SCO 3rd T-20 Match Scorecard-

  1. SCO      149/9 (20)
  2. AUS      153/4 (16.1)
  3. Australia won by 6 wkt

AUS vs SCO 3rd T-20 Match – 

ऑस्ट्रेलिया और स्कॉडलैंड के तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बोलिंग करने का फैसला किया |

SCO Batting – स्कॉडलैंड के दो ओपनर बल्लेबाज Munsey और Hairs बल्लेबाजी के लिए मैदान में आये, और इस टीम का पहला विकेट 18 रन की स्कोर पर Hairs के रूप में गिरा जहा इन्हो ने 12 रन बनाये 8 बॉल में, और दूसरा विकेट 52 के स्कोर पर Munsey के रूप में गिरा जहा इन्हो ने भी सिर्फ 25 रन ही बना सके | फिर Brandon McMullen के आने से इस टीम ने रप्तार पकड़ी, जहा एक और से विकेट गिर रहा था और दूसरी ओर से Brandon McMullen ने ताबड़तोड़ बैटिंग जारी थी जहा इन्हो ने 39 बॉल पर 56 रन की बेहतरीन पारी खेले और अपने टीम को 149 तक ले के गए इसके आलावा किसी बल्लेबाज ने अच्छी बैटिंग नहीं की और ये रीम 20 ओवर में 149 रन बनाई 9 विकेट खो कर |

AUS Bowling – 

  • ऑस्ट्रेलिया के बोलिंग की और से आल राउंडर बल्लेबाज Cameron Green ने 4 0ver में 35 रन दे कर 3 विकेट अपने नाम किया |
  • वही Aaron Hardie और Abbott ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किया |
  • Stoinis और Zampa ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किये |

AUS vs SCO 3rd T-20 Match - ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज को 3-0 से जीता

AUS vs SCO 3rd T-20 Match – ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज को 3-0 से जीता

AUS Batting – अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में 150 रन का टारगेट था, जहा ऑस्ट्रेलया के दो ताबड़तोड़ बल्लेबाज Head और McGurk बैटिंग के लिए मैदान में आये, जहा 2 रन के स्कोर में इस टीम का पहला विकेट गिरा Jake Fraser McGurk के रूप में, जहा ये बल्लेबाज 0 रन के स्कोर पर आउट हुआ। वही Head भी सिर्फ 12 रन ही बना पाए |

फिर Marsh और Green के जोड़ी ने इस टीम के पारी को संभाला जहा Marsh ने 31 रन अपने पारी में बनाये और Green ने शानदार 62 रन की पारी खेली और Tim David ने 25 रन की तुर्फानी पारी खेली |

और टीम ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को 16.1 ओवर में ही अपने नाम की |

 

SCO Bowling –

  • Bradley Currie ने स्कॉडलैंड की और से सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए 3 ओवर में |
  • Sole और Jack ने 1-1 विकेट लिया |
  • इसके आलावा किसी भी बॉलर को विकेट नहीं मिला जिसके कारण स्कॉडलैंड इस मुकाबले को हार गई |

AUS vs SCO 3rd T-20 Match – ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज को 3-0 से जीता

Player of the Match – Cameron Green को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया, जहा इस प्लेयर ने इस मैच में बोलिंग और बैटिंग दोनों में कमाल का प्रदर्शन दिया | जहा बोलिंग में 4 ओवर में 35 रन दे कर 3 विकेट अपने नाम किया और बैटिंग में 39 बॉल पर 62 रन की आपरी खेली जिसमे 2 चौक्का और 5 चक्का लगाया |

इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया की टीम 3-0 से अपने नाम की |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top