PAK vs BAN: मुश्फिकुर रहीम ने पाकिस्तान के बॉलर के साथ किया खेलवाड़ – चौथे दिन के खेल में जब बांग्लादेश टीम बैटिंग के लिए आई तो मुश्फिकुर रहीम नाम के  विकेटकीपर ने पाकिस्तान टीम के बॉलर के धागे ही खोल दिया जहा इन्हो ने 341 बॉल पर 191 रन की दमदार पारी खेली जिसमे 22 चौके और 1 छक्का शामिल था इनकी इस पारी के कारण बांग्लादेश की टीम 117 रन की लीड लेने में कामयाब रही |

  • PAK 1st Inning – 448/6 (113)
  • BAN 1st Inning – 565/10 (167.3)

PAK vs BAN: मुश्फिकुर रहीम ने पाकिस्तान के बॉलर के साथ किया खेलवाड़

PAK vs BAN – 

जब तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ तो बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान टीम के स्कोर से 132 रन पीछे थी जहा बांग्लादेश ने तीसरे दिन के खेल तक 316 रन बनाये थे जहा उसके 5 विकेट गिर चुके थे, और लिटन दास 52 के स्कोर पर और मुश्फिकुर रहीम 55 रन के स्कोर पर नाबाद थे |

जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो इन दोनों ने पाकिस्तान के बॉलर की क्लास लेना चालू कर दिए जहा लिटन दास तो सिर्फ 56 रन पर आउट हो गए लेकिन महिदी हसन मिराज और रहीम की क्लास जारी रही जहा मिराज ने 77 रन बनाये वही मुश्फिकुर रहीम ने तो कमाल ही कर दिया और जड़ दिया अपना 11 टेस्ट शतक, जहा इन्हो ने 191 रन की पारी खेली 341 बॉल पर और पाकिस्तानी बॉलर को रुला कर रख दिया |

  • BAN 1st Inning – 565/10 (167.3)
  1. Mushfiqur Rahim: 191 Run
  2. Mehidy Hasan Miraz: 77 Run
  3.  Litton Das: 56 Run
  • PAK Bowling
  1. Shaheen Afridi: 88/2 Weeket
  2. Naseem Shah: 93/3 Weeket
  3. Khurran Shahzad: 90/2 Weeket
  4. Mohammad Ali: 88/2
  5. Agha: 136/0 Weeket
  6. Saim Ayub: 34/1 Weeket
  7. Saud Shakeel: 9/0 Weeket

search PAK vs BAN: मुश्फिकुर रहीम ने पाकिस्तान के बॉलर के साथ किया खेलवाड़

PAK 2nd Inning – 23/1 (10) – 

पाकिस्तान की टीम 2nd इनिंग में जब आई तो ओ 117 रन पीछे थी बांग्लादेश टीम से जहा पाकिस्तान का पहला विकेट 5 रन के स्कोर पर गिरा इसके बाद 10 ओवर का मैच हुआ जहा पाकिस्तान टीम 23 रन बनाई और चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top