SL-W vs IRE-W 1st ODI Match 2024 Highlights

श्रीलंका महिला (SLW) और आयरलैंड महिला (IREW) के बीच पहला एकदिवसीय मैच 16 अगस्त, 2024 को बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में हुआ। जहा इस मैच में दोनों टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया और एक अच्छा मैच देखने को मिला |

Match Result – आयरलैंड महिलाओं ने 3 विकेट से मैच जीता, जिसमें Orla Prendergast को प्लेयर ऑफ द मैच  घोषित किया गया। श्रीलंका महिलाओं ने 50 ओवर में 260/8 का स्कोर बनाया, जबकि आयरलैंड महिलाओं ने 49.2 ओवर में 261/7 हासिल किया और सीरीज में 1-0 को बढ़त बना ली है |

SL-W vs IRE-W 1st ODI Match 2024 Highlights

SL-W vs IRE-W 1st ODI Match 2024 Highlights – Toss & Playing 11

  • Toss – आयरलैंड की महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Playing 11 – 

  • Sri Lanka Women:

चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविता दिलहरी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधा कुमारी, हसिनी परेरा, सचिनी निसानसला, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसूर्या।

  • Ireland Women:

सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), एमी हंटर (डब्ल्यू), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लिआ पॉल, रेबेका स्टोकेल, अर्लीन केली, एलिस टेक्टर, जेन मैगुइरे, अलाना डेलज़ेल, फ्रेया सार्जेंट

SL-W vs IRE-W 1st ODI Match 2024 Highlights – Sri Lanka W Inning

– चमारी अटापट्टू और विषमी गुणरत्ने ने पारी की शुरुआत की, लेकिन एक रन की स्कोर पर ही  कप्तान का विकेट गिर गया |
– विषमी गुणरत्ने ने कमाल की पारी खेलते हुए 98 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
– हासिनि पेरेरा ने 46 रनों का योगदान दिया, जबकि हर्षिता मदवि ने 19 रनों का योगदान दिया।
– श्रीलंका ने 50 ओवर में 260/8 रन बनाए।

IRE W Bowling –

– Orla Prendergast ने सबसे ज्यादा विकेट लिया जहा इन्हो ने 8 ओवर में 3 विकेट लिया

– इसके आलावा अलाना और अर्लेने ने 2-2 विकेट अपने नाम की वही एक विकेट टेक्टर ने ली और सामने वाले टीम को 260 रन पर रोक दिए |

SL-W vs IRE-W 1st ODI Match 2024 Highlights

SL-W vs IRE-W 1st ODI Match 2024 Highlights – IRE W Inning

  • सराह फोर्बेस और कप्तान लेविस ने पारी की शुरुआत की जहा 20 रन के स्कोर पर कप्तान ने अपने विकेट को 9 रन पर ही गमा दिए
  • जहा एमी हंटर ने जोरदार शुरुआत करते हुए अपने पारी में 42 रन बनाये और इनके गिरने के बाद ऐसा लगा की अब ये टीम हर जाएगी लेकिन बैटिंग के लिए आयी Orla Prendergast ने क्या खेला |
  • Orla Prendergast ने कमाल की बैटिंग करते हुए शानदार 107 गेंदों पर 122 रन बनाये जिसमे उन्हों ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए |
  • इसके आलावा स्टॉकेल और केली ने इनका बहुत ही बढ़िया साथ दिया |
  • आयरलैंड इस टोटल को आसानी से चेस कर लिया जहा  261 रन 49.2 ओवर में ही बना लिए 7 विकेट खो कर |

SL W Bowling – Sri Lanka women की ओर से बोलिंग करते हुए कविशा दिलहरी ने 10 ओवर में 4 विकेट ली है इसके आलावा उदेशिका, कुलसूरिया   ओर निसंसाला ने 1-1 विकेट लिया ओर अपने टीम को ये मैच नहीं जीता पाई |

Turning point – 

– कविशा दिलहरी के 4/54 ने आयरलैंड की स्कोरिंग दर को घटा दिया था रोक दिया था|
– उदेशिका, कुलसूरिया   ओर निसंसाला के 1-1 विकेट ने  ने IRE W के मध्य क्रम पर दबाव बनाया।
– ओरला प्रेंडरगैस्ट की शांत और संयमित पारी ने आयरलैंड को जीत दिला दी जहा उन्हों ने बोलिंग ओर बैटिंग में कमाल कर के अपने टीम को मैच जीता दिया |

Player Of the Match –

Orla Prendergast के शानदार प्रदर्शन से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिलाया। उनके नाबाद 122 रनों और महत्वपूर्ण 3 विकेट ने आयरलैंड की जीत सुनिश्चित की।

श्रीलंका महिला और आयरलैंड महिला के बीच पहले एकदिवसीय मैच ने रोमांचक क्रिकेट का प्रदर्शन किया, जिसमें आयरलैंड 3 विकेट से विजयी रहा। सीरीज अब आयरलैंड के पक्ष में 1-0 से आगे है। श्रीलंका की टीम अगले मैच में वापसी करना चाहेगी जबकि आयरलैंड अपनी लय बरकरार रखना चाहेगा.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top