Sri Lanka Women vs Ireland Women 2nd T20 Match – 

दोस्तों Sri Lanka Women की टीम  Ireland दौरे पर गई हुई है जहा दो T-20 और तीन वनडे के मैच खेलेगी जहा इनका पहला मैच Dublin के ग्राउंड पर हुआ था जहा Sri Lanka Women ने पहले मैच में Ireland Women की टीम को 7 विकेट से हरा दी है |

जहा Harshitha Samarawickrama ने पहले मैच Sri Lanka Women की ओर से शानदार 45 बाल में 86 रन बना के अपनी टीम को 7 विकेट जीत दिला दी ओर उनका इस परफॉर्मन्स के लिए उन्हें Player of The Match भी मिला ओर 2 T-20 सीरीज में Sri Lanka Women ने 1-0 की बढ़त बना ली है |

Sri Lanka Women vs Ireland Women 2nd T20 Match - Harshitha Samarawickrama

अब दूसरे T-20 मैच की बात करे तो,

Sri Lanka Women vs Ireland Women 2nd T20 Match – Dublin Ground

अब अगर इन दोनों टीमों के दूसरे T-20 को बात करे तो यह मैच उसी मैदान में है जहा पहला मैच हुआ था जहा जो भी टीम टॉस जीते गी वह टीम पहले बोलिंग का ही फैसला करे गी क्यों की इस मैदान पर रन चेस करना काफी आसान होता है इस्पे चेस करने वाली टीम 10 में से 8 पर मैच की जीत ही लेती है जहा पहली इनिंग में पिच थोड़ा धीमी रहती है रन बनाना काफी मुसकिल होता है लेकिन 2nd इनिंग में ये काम आसान हो जाता है |

तो यह दोनों टीम के लिए ये मुकाबला जितना जरुरी है क्यों की एक टीम सीरीज को अपने नाम करने उतरे गी ओर दूसरी टीम सीरीज को बराबर करने को उतरे गी लेकिन जो टीम वेहतर खेले गी वही टीम मैच को जीते गी चाहे ओ टीम पहले बैटिंग करे या बाद में |

Sri Lanka Women vs Ireland Women 2nd T20 Match – Sri Lanka Women Team

  • Sri Lanka Women टीम काफी अच्छी टीम मानी जाती है जो बड़े बड़े टीम को हरा सकती है ओर Ireland Women को हराना इस टीम के लिए बहुत  मुश्किल काम नहीं होगा, जहा पहले T-20 मैच में इस टीम ने बोलिंग और बैटिंग दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिए है अगर इनकी प्लेइंग 11 की बात करे तो पलाइनः 11 सेम होने वाली है अगर कोई प्लेयर इंजरी का शिकार न होतो |
  • Sri Lanka Women Playing 11 – विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (w/c), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, हासिनी परेरा, सचिनी निसानसाला, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया |

Sri Lanka Women vs Ireland Women 2nd T20 Match – Ireland Women Team

  • Ireland Women टीम की बात करे तो इस टीम ने बैटिंग तो अच्छा की जहा इस मैदान पर 145 रन बनाना एक अच्छा स्कोर होता है लेकिन इनकी बोल्लिंग ने अगर जल्दी जल्दी विकेट ले ली होती तो यह टीम मैच जीत लेती, यह टीम स्टार्टिंग में ही विकेट नहीं ले पाई जिसके कारण ये टीम मैच हार गई लेकिन अगर 2nd T-20 मैच जितना है तो बैटिंग के साथ – साथ बोलिंग में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा तब जेक इस सीरीज की जीतने से बचा सकती है और अगर इनकी प्लेइंग 11 की बात करे तो इनकी प्लेइंग 11 भीसम ही रहेगी क्यों एक मैच में कोई भी प्लेयर को आप जज नहीं कर सकते है |
  • Ireland Women Playing 11 – एमी हंटर (डब्ल्यू), गैबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी (सी), लिआ पॉल, रेबेका स्टोकेल, ऊना रेमंड-होए, अर्लीन केली, एवा कैनिंग, कारा मरे, फ्रेया सार्जेंट |

Sri Lanka Women vs Ireland Women 2nd T20 Match - Bowling

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top