India vs Sri Lanka 3rd T20 मैच में कम स्कोर बनाने के बाद भी Super Over में इस मुकाबले को जीत लिया, जहा सूर्या के साथ उनके स्पिनर ने अपने बॉलिंग के दम पर तीसरे T20 मैच को अपने नाम किया |

दोस्तों हम यहाँ India vs Sri Lanka 3rd T20 Highlight और इसका Review करेंगे और इंडिया कैसे सुपर ओवर में जीत को अपने नाम की उसके बारे में भी बात करेंगे |

India vs Sri Lanka match review

 

India vs Sri Lanka 3rd T20 Match Highlight Start –

  • Toss –

दोस्तों  आप को पता है की ये India vs Sri Lanka 3rd T20 match लेट से सुरु हुआ था क्युकी टॉस के टाइम पर बारिश हो रही थी और जब बारिश रुकी तो श्रीलंका के कैप्टन असलंका और इंडिया के कैप्टन सूर्या कुमार यादव टॉस करने आये तो टॉस श्रीलंका के कैप्टन से टॉस जीता और fielding का फैसला किया जहा श्रीलंका के कैप्टन से बोला की ये पिच थोड़ी Dry Pitch है जिसपे बैटिंग करना आसान नहीं होगा इसलिए हम पहले बोलिंग करेंगे |

जहा सूर्या कुमार यादव ने कहा की हम भी चेस करना चाहते है लेकिन हमारे पास ऑप्शन नहीं है और उन्हों ने कहा की इस मैच 4 प्लेयर को रेस्ट दिया गया है जिनका नाम हार्दिक, अक्सर पटेल, ऋषभ और अर्शदीप है और हमने कुछ स्पिनर को ऐड किया है क्यों की ये पिच स्पिन फ्रेंडली है और उम्मीद करते है की हमरे स्पिनर 3rd T20 मैच को जितने की पूरी कोसिस करेंगे |

  • India Playing 11 –

1. यशस्वी जायसवाल, 2. शुभमन गिल , 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 5. रियान पराग, 6.खलील अहमद, 7. रिंकू सिंह, 8. शिवम् दुबे , 9. रवि बिश्नोई, 10. मोहम्मद सिराज, 11. वाशिंगटन सुंदर |

  • Sri Lanka Playing 11 –

1. पथुम निसंका, 2. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 3. कुसल परेरा, 4. कामिंदु मेंडिस, 5. चरिथ असालंका (कप्तान), 6. चामिंडू विक्रमसिंघे

, 7. वानिंदु हसरंगा, 8. रमेश मेंडिस, 9. महेश ठीक्षाना, 10. मथीशा पथिराना, 11. असिता फर्नांडो |

  • India Batting –

दोस्तों  India Batting लाइनअप  के दो ओपनर  गिल और जैसवाल बैटिंग के लिए आये तो पहले ओवर में केवल तीन रन ही बना पाए, दूसरे ओवर तीसरी और पचमी गेंद पर जैसवाल ने दो चौके लगा दिए और लास्ट बॉल पर अपना विकेट भी दे दिए तीक्षणा को और फिर दूसरे ओवर के पचमे बॉल पे संजू भी आउट हो गए जीरो के स्कोर पर और 3 ओवर के पहले ही बल पर रिंकू भी आउट हो गए, अब ऐसा लग रहा था की टीम इंडिया कर क्या रही है जहा अभी गिल और सूर्या खेल रहे है जहा गिल और सूर्या ने एक – एक चौके लगाए ही थे की सूर्या पाचवे ओवर की चवथी बॉल में आउट हो के चले गए अब ऐसा लग रहा था की टीम का कुछ नहीं हो सकता, लेकिन गिल और शिवम् दुबे बैटिंग कर रहे थे जिन्हो ने 8 ओवर तक कोई भी चौका या छक्का नहीं लगा और 8 ओवर के चौथे बॉल पर शिवम् दुबे भी आउट हो गए, जहा 15 ओवर तक कोई भी विकेट नहीं गिरा जहा गिल और रियान खेल रहे थे जहा रियान कुछ चौके और कुछ छक्के को लगा के दिखाया ही था की गिल का भी खेल खत्म हो गया जहा उन्हों ने 39 रन की पारी खेली इसके बारी बारी से इंडिया टीम के 9 विकेट गिर गए और 20 ओवर में 137 रन ही बना पाई |

India vs Srilanka match highlight

  • Sri Lanka Bowling –

Sri Lanka बोलिंग लाइनअप में  स्पिनर हसारंगा  ने 2 विकेट और महेश ठीक्षाना ने 3 विकेट लिया, वही असिता फर्नांडो, रमेश मेंडिस और चामिंडू विक्रमसिंघे ने एक – एक विकेट लिया और अच्छी बोलिंग करते हुए 9 विकेट ले कर इंडिया टीम को केवल 137 रन पर रोक दिया

  • Sri Lanka Batting –

Sri Lanka Batting के दो ओपनर बल्लेबाज जब बैटिंग करने आये तो ऐसा लग रहा था को ये मैच तो आसानी के साथ जीत जायेंगे जहा पहली विकेट 58 रन कि स्कोर पर गिरी थी पाथुम निःसंका कि और विकेट लिया रवि बिश्नोई ने जहा दूसरी  विकेट 110 रन कि स्कोर पर गिरी दी और फिर लगाने लगा कि ये मैच इंडिया अब नहीं जीत पाएगी, लेकिन इंडिया कि बोलिंग क्या कमाल कि थी जहा अगले 22 रन तक श्रीलंका के 6 विकेट ले लिए, यानि 132 रन पर श्रीलंका के 8 विकेट गिर चुके थे और 20 ओवर में ये टीम 137 रन ही बना पाई, और मैच गया Super Over में |

  • India Bowling –

India Bowling ने क्या कमाल कर दिया जहा ऐसा लग रहा था कि अब मैच हार जायेंगे लेकिन जहा श्रीलंका के टीम कि 110 से 132 रन के अंदर 6 विकेट ले कर मैच को ड्रा करवा दिया जहा रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव ने 2-2 विकेट लिया किसी फ़ास्ट बॉलर को यहा विकेट नहीं मिला | जहा लास्ट ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 6 रन चाहिए था आवर बोलिंग सूर्यकुमार यादव कर रहे थे जहा उन्हों ने सिर्फ 5 रन गए आवर मैच कि ड्रा करा दिए |

  • Super Over –

जहा Super Over में कुसल मेंडिस और परेरा बैटिंग के लिए आये, जहा इंडिया कि ओर से सुन्दर बोलिंग कर रहे थे अपने ओवर के दूसरे ही बॉल पर परेरा को बहार भेज दिया और अगले ही बॉल पर निःसंका को भी वापस भेज दिया और श्रीलंका ने अपने ओवर भी पुरे नहीं खेल पाई और 2 रन पर ही बना पाई , अब इंडिया के 3 रन का टारगेट था जहा गिल और सूर्यकुमार बैटिंग के लिए आये और महेश ठीक्षाना बोलिंग के लिए , जहा पहले ही बोल पर सूर्या ने चौका लगा कर ये मैच को अपने नाम कर लिया और इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया|

Super Over

2 thoughts on “India vs Sri Lanka 3rd T20 – Highlight, Review, India Win Match in Super Over in 3rd T20 Match”

  1. Pingback: भारत के टॉप खिलाड़ी का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top