Sri Lanka – 161/9 (20) Over

India – 81/3 (6.3) Over

श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने 53 रन की पारी खेली आवर निसांका ने 32 रन की पारी खेली | वही इंडियनके तरफ से बोलिंग कर रहे बिश्नोई  ने 3 विकेट लेकर 26 रन दिए जहा अर्शदीप,Axar आवर हार्दिक ने 2-2 विकेट लिए जिसके कारण श्रीलंका टीम ने काम स्कोर बनाया आवर टीम इंडिया ने 2nd t20 मैच को जीत कर सीरीज को अपने नाम किया |

इंडिया टीम जब बैटिंग के आया तो बारिस शुरू हो गई जिससे की टारगेट अब 20 ओवर 161 रन न हो के 8 ओवर में 81 रन का था due to DLS method आवर इंडिया के टीम ने 6.3 ओवर में ही 81 रन बना लिए आवर इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया आवर 2nd t20 मैच की जीत कर सीरीज को अपने नाम किया |

इंडिया के तरफ से जैस्वाल ने 30 रन की तुर्फानी पारी खेली , वही कैप्टन सूर्य कुमार यादव ने 26 रन की दमदार पारी  खेली और अंत में आ कर हार्दिक ने अपने हाथ खोले जहा उन्होंने 9 बॉल पर 22 रन जड़ दिए जिसके चलते इंडिया ने सीरीज को अपने नाम किया |

SL Team Batting & IND team Bowling –

श्रीलंका की ओर से Pathum Nisssanka और kusal perera ने शानदार नीव रखी जहा इन दोनों ने मिल क्र दूसरे विकेट लिए 60 रन ऊपर की साझेदारी बना डाली और पाने टीम तो एक फाइटिंग टोटल तक ले कर गए किसमे से परेरा ने 53 रन की पारी खेली आवर निसांका ने 32 रन की पारी खेली और अपने टीम 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 161 रन बना पाई |

अगर श्रीलंका को इतने काम स्कोर पर रोकने का कारण किया इंडिया के बोलिंग ने जहा स्पिन बोलिंग ले श्रीलंका के बैटिंग को तोड़ कर रख दिया | जहा अर्शदीप सिंह 3 ओवर में 24 रन दे कर 2 विकेट लिए, हार्दिक पंड्या ने 2 ओवर में 23 रन दे कर 2 विकेट लिया, वही अक्सर पटेल ने 4 ओवर में 30 रन दे कर 2 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 26 रन दे कर 3 विकेट लिया और टीम इंडिया को 2nd T20 मैच जीता के सीरीस को इंडिया के नाम करने में अपना सहयोग दिया

IND Team Batting & SL Team Bowling – 

जब इंडिया की टीम बैटिंग के लिए आई तो बारिश होने लगी जिसके कारण मैच रुक गया और बारिश के रुकते ही मैच स्टार्ट हुआ जिसमे SLS method के कारण इंडिया को 8 ओवर में 81 रन का टारगेट मिला और इस बार इंडिया टीम की ओपनिंग अलग थी अब गिल के स्थान पर संजू ओपनिंग के ये आये थे और आते ही फर्स्ट बॉल पर अपना विकेट खो दिए लेकिन जैस्वाल ने शानदार 30 रन की पारी खेली वही सूर्य कुमार यादव ने भी 26 रन बनाये और अंत में हार्दिक पंड्या ने आ कर 9 बॉल में 22 की तुर्फानी पारी खेल कर टीम इंडिया को 2nd t20 मैच को जीता दिया और 2nd t20 मैच जीतने के बाद सीरीस को भी अपने नाम किया |

अगर श्रीलंका टीम की बोलिंग की बात करे तो तीक्ष्ण, हसारंगा और पथिराना ने 1-1 विकेट लिया जिसका श्रीलंका टीम को कोई फायदा नहीं हुआ और लगातार 2 मुकाबला हार कर सीरीस को भी हार गई |

इंडिया की टीम लगातार दो मैच को जीत के सीरीस को अपने नाम किया और 3 T20 मैच में 2-0 से बढ़त बना ली है जहा नए कैप्टन नए कोच के साथ ये टीम इंडिया की पहली जीत है जहा बहुत सारे मैच जीत कर आने वाले WTC फाइनल और T20 वर्ल्ड कप को फिर अपने नाम करना है और 140 करोड़ इंडिया एक फिर से ये टीम इंडिया वर्ल्ड कप की ट्रोपी दिलाये गई

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top