• India win 1st t20 match again SL team –

    सबसे पहले तो इंडिया ने श्रीलंका को पहले मैच में हरा दिया | अब बात करते है मैच की रिव्यु की की मैच में क्या हुआ 

  • Toss Update

दोस्तों जब इंडिया आवर श्रीलंका का टॉस हुआ तो श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग करने का सोचा आवर इंडिया को बैटिंग के लिए बुलाया |

  1. IND प्लेइंग 11 – शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज है
  2. SL प्लेइंग 11 –  पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरित असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका है

  • IND Batting

जब इंडिया के दो ओपनर बल्लेबाज शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल बैटिंग के लिए आये तो 5.6 ओवर में ही 74 रन बना डाले इन दोनों ने क्या कमाल की बैटिंग की जहा श्रीलंका के बॉलर के दागे ही खोल दिए लेकिन 6 ओवर की लास्ट गेंद पर ही शुबमन गिल आउट हो गए वही 7 ओवर की पहली बाल पर ही यशस्वी जयसवाल आउट हो गए आवर टीम इंडिया के दोने ओपनर अब बाहर चले गए , लेकिन फिर आये सूर्या हमारे टीम इंडिया के कैप्टन आवर उनका साथ देने आये ऋषभ पंत इन दोनों ने श्रीलंका के बॉलर के क्या पिटाई की जहा सूर्यकुमार यादव 26 बॉल पर शानदार 58 रन बनाये जिसमे उन्होंने आठ चौके आवर दो छक्के लगाए आवर वही पंत ने भी शानदार 33 बॉल पर 49 रन की पारी खेली आवर तीन इंडिया के स्कोर को 231 रन तक पंहुचा दिया |

  • SL बोलिंग –

    श्रीलंका टीम के दो बोलर ने शानदान प्रदर्सन किता एक तो मथीशा पथिराना है जिन्हो ने चार ओवर में 40 रन दे कर चार विकेट लिया है वही वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 28 रन दे कर एक विकेट लिया है |

  1. SL Batting –

    अब श्रीलंका के सामने 213 का बहुत ही बड़ा टारगेट था लेकिन जब श्रीलंका टीम के ओपेनरो ने पिच पर कदन रखा आवर बैटिंग करने लगे तो ऐसा लग रहा था ये टारगेट तो इनके लिए कुछ भी नहीं  जहा पथुम निसांका आवर कुसल मेंडिस ने तो इंडिया के बोलर के धागे ही खोल दिए जहा एक एक कर से सारे बोलर की पिटाई करने ले यहां तक की  सिराज को भी उन्हों ने नहीं छोड़ा उनकी भी जब की क्लास ली आवर उन दोनों ने मिल कर 8 ओवर में 80 रन बना दिए लेकिन फिर इंडिया के बोलर ने अपना असली चेहरा दिखाना चालू किये आवर 8.4 ओवर में पहली विकेट ली कुसल मेंडिस आवर फिर एक एक कर के श्रीलंका के सारे बेट्समैन को आउट करते गए आवर श्रीलंका की टीम 170 रन पर ही आल आउट हो गई आवर उसने पुरे ओवर भी नहीं खेल सकी | श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में ही सिमट गई आवर इंडिया ने इस मुकाबले को 43 रन से जित लिया है | जहा श्रीलंका टीम के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका ने शानदार बैटिंग की जहा उन्हों ने 48 बॉल में 79 रन जड़ दिए थे अगर ये बल्लेबाज रह जाता तो मैच को खत्म ही कर देता लेकिन इंडिया के अक्सर पटेल ने इनको इनका रास्ता दिखा दिया आवर कुसल मेंडिस ने भी 27 बॉल पर 45 रन बनाये इसके आलावा किसी बल्लेबाज ने रन नहीं बना पाए जिसके कारण श्रीलंका ने 43 रन दे मुकाबल हर गई |आवर टीम इंडिया  तीन T20 के मैच में से अपनी पहली जीत हासिल कर ली है आवर बता दी है की टीम इंडिया को हराना इतना आसान नहीं है जितना श्रीलंका टॉस जित कर सोच रही थी |

  • IND बोलिंग –

जब इंडिया की बोलिंग आई तो 8 ओवर तक ऐसा लग रहा था की इंडिया के बोलर ये क्या बोलिंग कर रहे है ऐसे तो हम मैच हार जायेंगे लेकिन फिर अक्षर पटेल ने विकेट ले की शुरुआत की इसके बात तो एक – एक कर के पूरी श्रीलंका टीम को आल आउट कर दिया 170 पर ही | जहा अर्शदीप सिंह आवर अक्षर ने 2-2 विकेट लिया वही रियान पराग ने तो 3 विकेट लिया भाई साहब आवर रवि बिश्नोई  मोहम्मद सिराज ने भी 1-1 विकेट लिया आवर टीम इंडिया को जीत दिला दी |

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान) – जहा सूर्या को उनकी बैटिंग के कारण उनको MAN OF THE MATCH मिला | आवर सूर्या ने क्या कमाल की कप्तानी की इस मैच में आवर टीम इंडिया को जीत दिलाई | India win 1st t20 match again SL team.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top