श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान सामने आया जहा जब मैच समाप्त हुआ तो रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कहा जिसको सुन कर सभी दंग रह गए| उन्हों ने ऐसा क्या कह दिया उसको सुनने से पहले ये बता दू की टीम इंडिया 27 साल बाद श्रीलंका से कोई वनडे सीरीज हारी है चाहे ओ घर में हो या घर के बाहर हो, श्रीलंका ने इस सीरीज को जीत कर एक इतिहास ही रच दिया है जहा इनकी स्पिन बोलिंग ने इंडिया के बैटमैन के नाक में दम कर के रखा था जिसके करना श्रीलंका टीम वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम की |

सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान - IND vs SL ODI

सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान – Rohit Sharma

मैच समाप्त होने के बाद जब रोहित शर्मा से पूछ गया की आप अपनी टीम के बैटिंग को ले कर क्या कहना चाहते है तो रोहोत शर्मा ने कहा  मुझे नहीं लगता कि यह स्पिन गेंदबाजी कोई चिंता का विषय है। लेकिन हमें ऐसा लगता है श्रीलंका टीम एक गेमप्लान  बना के आई थी और भी इसे एक गेमप्लान के रूप में देखना होगा और अच्छे क्रिकेट को श्रेय देना होगा। श्रीलंका ने हमसे बेहतर खेला. हमने परिस्थितियों को देखा और इस के साथ आगे बढ़े, और हमारी टीम अच्छी है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनको ये टीम अच्छी नहीं लगाती है लेकिन ऐसे लोगो पर ध्यान नहीं देते है और टीम में बदलाव इस लिए किये जाते है ताकि हमारी टीम अच्छा कर सके | हमें इस श्रृंखला की सकारात्मकताओं के बजाय कई क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि अगली बार जब हम ऐसी परिस्थितियों का सामना करेंगे तो हमें बेहतर तरीके से तैयार रहने की जरूरत है। और श्रृंखला हारना से दुनिया का अंत नहीं होता है, आप यहां-वहां  श्रृंखला हार सकते है  लेकिन आप हारने के बाद कैसे वापसी करते हैं ये मायने रखता है और हमें पूरा कोसिस करेंगे की स्पिन हमारी कमजोरी न रहे |

सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान - IND vs SL ODI, India batting

सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान – IND vs SL ODI Series

  • इंडिया की टीम ने इस वनडे सीरीज में इतना बुरीतरह से हारी है की क्या बताये जहा 3 मैच में इंडिया की टीम ने 27 विकेट स्पिन बोलिंग को दिए है जहा श्रीलंका के स्पिन बोलिंग के आगे इंडिया टीम बैटिंग घुटने टेक दी थी जहा श्रीलंका आल राउंडर Dunith वेल्लालागे ने दो बार 5 विकेट लिए है जिनको इस सीरीज का प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया जहा उन्हों  ने बोलिंग तो अच्छी की ही साथ में बैटिंग भी अच्छी किये |
  • जहा इंडिया और श्रीलंका का पहला वनडे मैच ड्रॉ हो गया था वही दूसरा मैच सरीलंका ने इंडिया को 32 रन से हराया और तीसरा मैच जहा इंडिया अगर मैच जीतती तो ये सीरीज ड्रॉ होता लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इंडिया ने तीसरे वनडे को 110 रन से हार गई और ये सीरीज 2-0 से श्रीलंका ने जीत लिया ये 27 साल बाद ये हुआ है की श्रीलंका टीम इंडिया से किओ सीरीज जीती हो |

सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान - IND vs SL ODI - Sri Lanka Bowling

सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान – IND vs SL ODI

सीरीज जितने के बाद असलंका का बयान - Charith Asalanka
  • मैं इस समय एक खुश कप्तान हूं।’ टीम ने पूरी सीरीज में सभी चीजें सही कीं। हम सभी जानते थे कि वे एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम हैं और हम अपनी ताकत का समर्थन करना चाहते थे, स्पिन हमारी ताकत थी और हमने इसका समर्थन किया। वे अभी अच्छे मूड में हैं और हमारे कोच (सनथ जयसूर्या) बहुत सक्रिय हैं। लड़कों ने वास्तव में टीम के माहौल को चेंज कर दिया |
  • जहा अमरि स्पिन का केवल एक ही रोल था की सभी बल्लेबाजों को आउट करना और हमने किया जहा हमारी प्लेइंग काम में आई और सामने वाली टीम भी प्लान कर कई थी बूत उसका प्लान काम नहीं क्या और इस सीरीज को अपने नाम किया |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top