श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज जीती और 27 सालो से बने रिकॉर्ड को 3rd ODI मैच में तोड़ दिया, जहा इंडिया और श्रीलंका का तीसरा ODI मैच कोलोंबो स्टेडियम में 7 अगस्त को हुआ और श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज को जीत लिया है जहा श्रीलंका के स्पिनर ने पुरे सीरीज में इंडिया के नाक में दम कर के रखा था जिनके दम पर श्रीलंका ने ODI सीरीज को अपने नाम किया |

दोस्तों इंडिया की टीम श्रीलंका दौरे पर तीन टी – 20 और तीन ODI सीरीज खेलने गई हुई थी जहा इंडिया टीम ने टी – 20 सीरीज तो अपने नाम कर लिया वही जब ODI सीरीज की बारी आई तो ODI सीरीज इंडिया टीम हार गई 2-0 से , जहा पहला मैच ड्रॉ हुआ, दूसरा मैच इंडिया ने 32 रन हर गई और हद तो तब हो गई जब इंडिया टीम तीसरा मैच 110 रन हार गई, जहा हर बार टीम इंडिया इस सीरीज में आल आउट हुई है जहा इंडिया की बैटिंग ने क्या बैटिंग की है श्रीलंका  के गेंबाजी के सामने हार गई और ये सीरीज को आसानी से उनकी झोली में डाल दिए |

श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज जीती

श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज जीती – IND vs SL 3rd ODI Match

इंडिया और श्रीलंका का मैच कोलोंबो स्टेडियम में 7 अगस्त को दोपहर 2:30 पं पर स्टार्ट हुआ जहा इंडिया कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से टॉस हार गए और उन्हें फिर बोलिंग मिली, जहा हर बार की तरह इस बार भी इंडिया बोलेरो ने श्रीलंका की टीम को आल आउट नहीं कर पाए और स्टार्टिंग में भी विकेट नहीं ले पाए जहा श्रील्नाक की पहली विकेट 89 रन के स्कोर पर गिरी वही दूसरी विकेट 171 रन की स्कोर पर गिरी जहा अगले 64 रन तक श्रीलंका के 5 विकेट इंडिया ने ले लिया |

  • जहा श्रीलंका के ओर से सबसे ज्यादा अविस्का फर्नांडो ने शानदार 96 रन की पारी खेली वही कुसल मेंडिस ने 59 रन की पारी खेल कर अपने स्कोर को 248 रन तक ले गए जो की इस ग्राउंड पर ये स्कोर बहुत अच्छा माना जाता है |
  • वही इंडिया के बोलिंग की बात करे तो रियान पराग जिनका इस मैच में डेब्यू हुआ था उन्हों ने 3 विकेट निकाले इसके आलावा पटेल, सुन्दर। कुलदीप ओर सिराज ने 1-1 विकेट निकला जिनका कोई मतलब नहीं था क्युकी जो सामने वाली टीम इंडिया जैसे टीम को 150 रन रोक दे रही है उस टीम से तो आप कमजोर नहीं है |

श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज जीती - Sri Lanka Batting

श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज जीती – India Team batting – Target 249

  • दोस्तों इंडिया टीम के पास एक अच्छा मौका था सीरीज को बचाने के लिए जहा अगर ये मैच इंडिया टीम जितत्ती है तो ये सीरीज बराबरी पर आ जाता लेकिन ये इंडिया टीम ने ऐसा न कर पाई |
  • जहा जब इंडिया टीम बैटिंग के आई तो ाहर बार की तरह इस बार भी रोहित शर्मा ने शानदार अच्छे – अच्छे चौक्के ओर छक्के लगाना स्टार्ट किये की तभी गिल अपना विकेट गवा दिए वही रोहित ने भी बड़ा शार्ट लगाने के चक्कर में अपना विकेट 35 रन के स्कोर पर थ्रो कर के चले गए फिर किसी भी बल्लेबाज ने 35 रन का भी आकड़ा पर नहीं कर पाया जहा पूरी की पूरी इंडिया टीम सिर्फ 138 रन पर आल आउट होके चली गई ओर इस मैच को श्रीलंका टीम ने 2-0 से अपने नाम की |
  • जहा श्रीलंका टीम 1997 में लास्ट टाइम अपने घर में इंडिया टीम से सीरीज जीती थी ओर फिर 27 साल बाद फिर से श्रीलंका ने सीरीज को जीता है जहा इंडिया को श्रीलंका ने पिछले 26 सालो से कोई भी सीरीज नहीं हरा पाई थी अब जेक यह रेसोर्ट टुटा |
  • ओर उम्मीद है की टीम इंडिया इस सीरीज को हारने के बाद कुछ शिख के जाएगी जो गलतिया इस सीरीज में हुआ है ओ गलती अब दूसरे सीरीज में किसी भी टीम के खिलाफ नहीं करेगी

श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज जीती - India Batting

श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज जीती – Sri Lanka Team Bowling – Defend 248 Run

दोस्तों श्रीलंका टीम की बोलिंग की तारीफ करनी होगी जहा टी – 20 सीरीज हारने के बाद भी ये टीम ने बोलिंग ओर बैटिंग में कमाल का प्रदर्शन किया कास कर बोलिंग ने जहा इस पुरे ODI सीरीज में इनके बोलेरो ने इंडिया के बैटिंग को तबाह कर के रखा दिया था, जहा 3rd ODI मैच में इनकी बोलिंग की बात करे तो ये टीम 248 रन के टारगेट को बचाने उतरी थी जहा पुरे मैच में 10 विकेट में से 9 विकेट इनके स्पिनर ने लिए, जहा Dunith Wellalage ने 5 ओवर में 27 रन दे कर 5 विकेट ले लिया वही महेश तीक्षणा ओर जेफरी वंदेसे ने 2-2 विकेट लिया ओर एक विकेट फर्नांडो ने लिया, जहा इंडिया के पूरी टीम को केवल 138 रन पर आल आउट कर के 110 रन से ये मुकाबल जीत ली ओर इस सीरीज को अपने नाम की 2-0 से |

श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज जीती - Sri Lanka Bowling

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top