जडेजा और आश्विन टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग्स में सबसे ऊपर – 

ICC ने टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग को जारी किया है जहा भारतीय टीम के दो आल राउंडर ने उसमे टॉप 2 में अपनी जगह बना ली है एक तो रविंद्र जडेजा ने 444 रेटिंग के साथ टॉप 1 में बिराजमान है वह 2nd नंबर पर रविचंद्रन आश्विन ने 322 रेटिंग के साथ इस रैंकिंग में शामिल है | इसके आलावा शाकिब, रुट और होल्डर जैसे आल राउंडर इस रैंकिंग में शामिल है |

जडेजा और आश्विन टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग्स में सबसे ऊपर

जडेजा और आश्विन टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग्स में सबसे ऊपर –

दोस्तों आइये देखते है रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करिअर में क्या – क्या किया है

  • रविंद्र जडेजा – भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने धाकड़ प्रदर्शन से टेस्ट क्रिकेट  क्रिकेट में अपनी पहचान को सबसे ऊपर कर लिए है जहा इनके प्रदर्शन से पूरा दुनिआ वाकिफ है चाहे ओ बैटिंग में हो या फिर बोलिंग में ये कमाल का प्रदर्शन दिखते है और सब को प्रभाभित करते है |
  • जडेजा बैटिंग – जडेजा का टेस्ट बल्लेबाजी औसत 36.14 है जहा उन्हों ने 20 अर्धशतक और 4 शतकों के साथ, पारी को सहारा देने और महत्वपूर्ण रन प्रदान करने की उनकी क्षमता को दर्शाता  है। जहा सबसे ज्यादा 175 रन की पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में उन्हों ने खेला था जहा कमाल धमाल बैटिंग का प्रदर्शन किया था |
  • जडेजा बोलिंग – जहा जडेजा के बोलिंग में उनका  24.14 की औसत है और उन्हों ने 294 विकेट अपने इस टेसट करियर में लिया है, जडेजा ने खुद को एक कुशल बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में स्थापित किया है। गति को बदलने और किसी भी सतह से टर्न निकालने की उनकी क्षमता उन्हें बल्लेबाजों के लिए एक बुरा सपना बनाती है। उन्होंने 2 बार 10 विकेट, 13 बार 5 विकेट और 13 बार ही उन्हों ने 4 विकेट अपने नाम किया |
  • जडेजा फील्डिंग – जडेजा के फील्डिंग में भी कमाल ही किये है चाहे ग्राउंड में कही भी उनको लगा दिया जाये ओ कमाल की फील्डिंग का प्रदर्शन करते है और उनका थ्रो तो अब क्या बताये कैसे करते है जहा बल्लेबाज 2 रन लेने से भी डरते है  इसी के कारण ये दुनिआ के नंबर 1 आल राउंडर मने जाते है |

जडेजा और आश्विन टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग्स में सबसे ऊपर

जडेजा और आश्विन टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग्स में सबसे ऊपर –

  • रविचंद्रन आश्विन – भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडरों में से एक के रूप में क्रिकेट इतिहास के में अपना नाम दर्ज कराया है। काफी लम्बे समय शानदार करियर के साथ, अश्विन ने लगातार बल्ले और गेंद दोनों से अपने कौशल का प्रदर्शन किया है। और उम्मीद है की आगे भी करते रहेंगे |
  • रविचंद्रन आश्विन बैटिंग – अश्विन ने बपने टेस्ट बैटिंग करियर में 26.26 की औसत से 3309 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। और वह कई महत्वपूर्ण साझेदारियों में शामिल रहे हैं, जो अक्सर भारत को अनिश्चित परिस्थितियों से बचाते हैं।अश्विन ने विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी अनुकूलन क्षमता का प्रदर्शन किया है।
  • रविचंद्रन आश्विन बोलिंग –  अश्विन ने 100 टेस्ट मैचों में 23.73 की औसत से 516 विकेट लिए हैं, जिसमें 8 बार 10 विकेट, 36 बक्र 5 विकेट और 25 बार 4 विकेट अपने नाम किये है | उन्हें कई मौकों पर आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज का दर्जा दिया गया है। अश्विन के बोलिंग में कैरम बॉल, टॉप-स्पिनर और आर्म बॉल सहित कई विविधताएं शामिल हैं, जो उन्हें बल्लेबाजों के लिए एक बुरा सपना बनाती हैं।

जडेजा और आश्विन टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग्स में सबसे ऊपर -

इसके आलावा इस लिस्ट में कई ऐसे आल राउंडर भी जो बेस्ट है लेकिन इनसे बेस्ट कोई नहीं है जहा अक्सर पटेल भी इस लिस्ट में शामिल है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top